अमरावतीविदर्भ

आओ बाबा… पधारो बाबा… से गुंजा परिसर

जय जोशी की सुमधूर वाणी में जम्मा जागरण

  •  गुप्ता निवास पर बाबा की दसमी का कार्यक्रम

अमरावती प्रतिनिधि/ दि.३१ – स्थानीय बच्छराज प्लॉट निवासी गुप्ता परिवार की ओर से कलियुग के साक्षात अवतारी श्री रामदेव बाबा की दशमी के पावन अवसर पर सुप्रसिध्द गायक जय जोशी की सुमधूर वाणी में जम्मा जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. आओ बाबा… पधारो बाबा… जैसे एक से बढकर एक गानो से पूरा परिसर गुंजायमान हो उठा.
कलियुग के साक्षात अवतारी श्री रामदेव बाबा का भादप्रद मास की दुज से दशमी तक मेला लगता है. भक्तों की ओर से उनका जन्म उत्सव बडे धुमधाम से मनाया जाता है. इस उत्सव के समापन पर गुप्ता निवास बच्छराज प्लॉट में सुप्रसिध्द गायक जय जोशी की सुमधूर वाणी में बाबा के जीवनी से जुडे २४ परचो का बखान किया गया. जम्मा जागरण में जन्मोत्सव घोडे का परचा व भैरव राक्षस का वध, पांच तीर का परचा, ब्यावला विशेष रुप से बाबा की समधि का परचा सहित अनेक परचों की संगितमय प्रस्तूति दी गई. सर्वप्रथम सागर व आनंद गुप्ता परिवार ने गणेशजी तथा रामदेव बाबा का पूजन किया. इसके बाद जम्मा जागरण का शुभारंभ हुआ. कोरोना खतरे के मद्देनजर जय जोशी जम्मा जागरण फेसबुक के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया. घर बैठे भक्तों ने जम्मा जागरण का आनंद लिया. कार्यक्रम में सागर गुप्ता, आनंद गुप्ता, मोहन साहु, सचिन साहु, श्रीकांत गुप्ता, ऋषी गुप्ता, उपमहापौर कुसूम साहु, श्रृती गुप्ता, स्वाती गुप्ता, दुर्गा साहु, मेघा साहु, मिना गुप्ता, प्रियंका गुप्ता समेत परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Back to top button