अमरावती
जमात-ए-इस्लामी हिंद का ईद मिलन व मस्जिद परिचय कार्यक्रम

अमरावती/दि.15- जमात-ए-इस्लामी हिंद व्दारा वलगांव रोड स्थित वहेदत नगर मस्जिद-ए-तौहिद में रविवार शाम ईद मिलन व मस्जिद परिचय कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया. कुलगुुरु डॉ. प्रमोद इंगले, जिला परिषद शिक्षाधिकारी प्रफुल कचवे, पीडीएमसी के भूतपूर्व डी डॉ. पद्माकर सोमवंशी, जमात-ए-इस्लामी हिंद औरंगाबाद शहर अध्यक्ष वाजीद कादरी प्रमुखता से उपस्थित थे. एक दूसरे को ईद की बधाई दी गई. मस्जिद का परिचय कराया गया. सभी ने शीर-खुरमे का लुत्फ लिया. बडी संख्या में समाज बंधु उत्साह से ईद मिलन कार्यक्रम में उपस्थित रहे. उसी प्रकार मान्यवरों की बहुत अच्छी तकरीरे हुई.