अमरावती

ग्रामीण पुलिस के जमादार शरद मानेकर की मौत

एक और कोरोना योध्दा ने दम तोडा

अमरावती /प्रतिनिधि दि.२४ – ग्रामीण पुलिस में जमादार के रूप में पदस्थ तथा ग्रामीण पुलिस हेडकॉर्टर में तैनात शरद मानेकर की कोरोना संक्रमित होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गयी. जिसके चलते पुलिस महकमे में जबर्दस्त शोक की लहर है. बता दें कि, कोरोना काल के दौरान शहर सहित ग्रामीण पुलिस महकमे द्वारा तमाम विपरित हालात के बीच लगातार अपने कर्तव्य का निर्वहन किया जा रहा है और अब तक जिले में १५० के आसपास पुलिस अधिकारी व कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके है. जिनमें से विगत दिनों अमरावती शहर के एक महिला व एक पुरूष कर्मचारी की मौत हुई थी. साथ ही हाल ही में वरूड क्षेत्र में कार्यरत पुलिस कर्मी की सारी नामक बीमारी से संक्रमित होने की वजह से मौत हो गयी थी. इसके अलावा विगत दिनों जिला सामान्य अस्पताल में कार्यरत महिला पैथालॉजीस्ट ने भी नागपुर में इलाज के दौरान दम तोडा था. वहीं अब जमादार शरद मानेकर के रूप में एक और कोरोना योध्दा जिंदगी की जंग हार गया है.

Back to top button