जम्बो कार्रवाई : चित्रा-इतवारा मार्ग पर के 93 से अधिक दूकानों का अतिक्रमण साफ
डीसीपी विक्रम साली, 2 थानेदार के नेतृत्व में 80 अधिकारी-कर्मचारियों का कडा बंदोबस्त
* मनपा अधिकारियों के नेतृत्व में 2 गजराज के माध्यम से तोडू कार्रवाई
* सभी दूकानदारों को दुबारा अतिक्रमण नहीं करने की कडी हिदायत
अमरावती/दि.20 – विगत 4 दिनों से मनपा द्बारा शहर के प्रमुख व्यापारी क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान जारी है. आज अतिक्रमण विभाग के तोडू दल ने चित्रा चौक से इतवारा बाजार के अतिक्रमणों पर जम्बो कार्रवाई कर 93 से अधिक छोटे-बडे दूकानों का अतिक्रमण निकाला. कडे पुलिस बंदोबस्त में महकमें ने इस अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस उपायुक्त विक्रम साली, नागपुरी गेट के थानेदार पुंडलिक मेश्राम, कोतवाली पुलिस थाने की थानेदार निलिमा आरज, एसीपी पुनम पाटील, भारत गायकवाड, मनपा के सहायक आयुक्त नरेंद्र वानखडे, योगेश पीठे, अतिक्रमण विभाग प्रमुख अजय बंसेले के दल ने 80 से अधिक पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के कडे बंदोबस्त में इतवारा बाजार के अतिक्रमणों पर गजराज घूमाकर समूचे क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त किया. इस कार्रवाई से इतवारा बाजार परिसर में भारी खलबली मची थी. रोज इस क्षेत्र में लगने वाली असंख्य हाथगाडियां भी कार्रवाई के डर से नहीं लगी थी. इस कार्रवाई के बाद से इतवारा की गलिया खुली-खुली प्रतित हो रही है.
आज सुबह 11 बजे मनपा का तोडू दस्ता मनपा अधिकारी व कडे पुलिस बंदोबस्त के साथ चित्रा चौक पहुंचा. यहां से तोडू कार्रवाई की शुरुआत की गई. चित्रा चौक परिसर के क्रिष्णा पान सेंटर, डोंगरे होटल, सुभाष एजेन्सी, पी.के.डी. कंपनी, मथुरा भोजनालय, सिंध हार्डवेअर, सरस्वती मिल्क, चित्रा से इतवारा मार्ग पर स्थित गुप्ताजी तेल घानी, सागर प्लास्टिक, विब्ज्योर स्टोअर, शंकर लाटोबा कासार, होटल अब्दूल्ला, राज ट्रेडर्स, अमर सोडा फैक्ट्ररी, वैष्णवी टे्रडर्स, इतवारा बाजार के सरोटीया ट्रेडिंग कंपनी, साईनाथ गुड भंडार, बजरंग ढेप भंडार, श्री महालक्ष्मी गुड भंडार, निलेश किराणा, जगन्नाथ भैय्यालाल मर्चंट, ओम किराणा, श्री गणेश किराणा, जय अंबे किराणा, रामदेव प्रोव्हिजन्स, व्यंकटेश इमिटेशन, एमई अकोलावाला, होटल अल हयाल, साबिर एण्ड कंपनी, अलबशीर रेस्टारेंट, गुप्ता मेवावाला, सागर किराणा, साईनाथ किराणा, दातार कटलरी, पुजा प्रोव्हिजन्स, शेखर जनरल, मंत्रीलाल साहू बारदाना, रॉयल बैग्स, नरेंद्र साहू, हंसालाल किराणा, रमेश किराणा, मुदस्सीर कोल्ड्रिंग्स, शालिकराम नंदकिशोर स्टोअर, साहू किराणा, आस्था धान्य भंडार, इतवारा बाजार के साइकिल स्टैंड की प्रस्तावित जगह पर लगी दर्जनों दूकानें, दूकानों के बाहर लगाये शेड आदि 93 से अधिक दूकानों का अतिक्रमण बुलडोजर चलाकर साफ किया गया.
* निरंतर चलेंगी कार्रवाई
मनपा के अतिक्रमण विभाग प्रमुख अजय बंसेेले ने बताया कि, शहर में अब अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई निरंतर जारी रहेेगी. सभी प्रकार के कच्चे-पक्के अतिक्रमण निकालकर व्यापारी क्षेत्र तथा प्रमुख मार्गों को अतिक्रमण मुक्त करने का लक्ष्य रखकर यह व्यापक अभियान शुरु किया गया है. प्रत्येक क्षेत्र में हर 3 दिन के बाद अतिक्रमण विभाग के दस्ते प्रतिबंधक कार्रवाई करेंगे. जिसके तहत आज चित्रा चौक से इतवारा बाजार परिसर के अतिक्रमण का सफाया किया गया. 23 जुलाई को मोची गली परिसर का अतिक्रमण निकाला जाएगा. बडनेरा में भी 3 दिवसीय अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई का नियोजन किया गया है. इसी प्रकार शहर में सभी प्रमुख क्षेत्रों का अतिक्रमण निकालने की कार्रवाई निरंतर शुरु रहेगी.