जमीअत उल कुरैश का हुआ सामूहिक निकाह सम्मेलन
21 जोड़े का हुआ निकाह, अनेकों मान्यवरों ने दर्शाई उपस्थिती
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2025/02/didi.jpg?x10455)
अमरावती/दि. 11 – हर साल की तरह इस साल भी जमीअत उल कुरैश की ओर से 22 वें सामूहिक निकाह सम्मेलन का आयोजन पूरे सम्मान और सादगी के साथ किया गया. लालखड़ी स्थित अफफान हॉल में आयोजित इस सामूहिक निकाह में 21 जोडों का निकाह करवाया गया. इस सामूहिक निकाह सम्मेलन में अमरावती की विधायक सुलभा खोडके, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष संजय खोडके सहित रघुनाथ पाटील, शिवाजी नंदखिले, अयूब कुरेशी (सोलापुर), एड. मजीद कुरेशी, डॉ. अलीम पटेल प्रमुख उपस्थिती के रूप में उपस्थित रहे.
इस कार्यक्रम की शुरुआत कुरआन की तिलावत से हुई. इसके बाद जाने-माने धार्मिक गुरु मुफ्ती फिरोज ने जोड़ों का निकाह पढ़ाया और मौलाना यूनुस ने दुआ की. इस सम्मेलन में राज्यभर से जोड़े और उनके परिवारों ने हिस्सा लिया. माहौल में एकता, सादगी और खुशी का अद्भुत संगम देखने को मिला. सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजन को सफल बनाने के लिए मोहम्मद आगाज चौधरी, हाजी शब्बीर, शेख सादिक, अब्दुल समद मौलाना, हाजी इरफान खान नैशनल, इमरान खान, इरफान खान, सुभान पहलवान, अनिस पहलवान, फारूक नवाब, नबी भाई, रजा हुसैन, शहजाद कुरेशी, सत्तर पहलवान, अहफाज चौधरी, भूरु पहलवान, अब्दुल करीम, अब्दुल रशीद, हाजी कलाम, अब्दुल रशीद, आरिफ सेठ, अबरार सेठ, हाजी केसर, एजाज चौधरी, उस्मान कुरेशी, राजीक भाई बालापूर, जावेद कुरेशी, वसीम कुरेशी, रियाज कुरेशी, आरिफ कुरैशी, इमरान कुरेशी आदि ने सफल प्रयास किए.
* फिजूलखर्ची के खिलाफ जमीअत का संदेश
जमीअत उल कुरैश के जिला अध्यक्ष आगाज चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि, सामूहिक विवाह का उद्देश्य निकाह को आसान बनाना और फुजूलखर्ची की परंपरा को रोकना है. हमारा यह प्रयास उन परिवारों की मदद करना है, जो शादी के खर्चों से जूझ रहे हैं. यह कार्यक्रम समाज में सादगी और सहयोग का संदेश देता है.
*विधायक सुलभा खोडके ने की कुरैश बिरादरी की सराहना
सामूहिक विवाह सम्मेलन के मौके पर विधायक सुलभा खोडके बतौर प्रमुख अतिथि पहुंचीं और कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की. इस आयोजन का उद्देश्य समाज में विवाह को सरल और किफायती बनाना था, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को राहत मिल सके. कार्यक्रम में विधायक सुलभा खोडके ने जमीयत उल कुरैश बिरादरी द्वारा किए गए इस सामाजिक कार्य की सराहना करते हुए कहा, यह एक अनुकरणीय पहल है, जिसे हर समाज को अपनाना चाहिए. ऐसे आयोजन न केवल सामाजिक एकता को बढ़ाते हैं, बल्कि जरूरतमंद परिवारों की मदद भी करते हैं. विधायक ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनके सुखद दांपत्य जीवन की कामना की. उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों को इस तरह के आयोजनों से प्रेरणा लेनी चाहिए और आगे आकर जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए.
* इन जोडों का हुआ निकाह
आयशा सिद्दीका-मोहम्मद मुमताज, जेबा अंजुम-हफीज खान, हूमेरा फिरदौस-शेख इसरार, रोजिना परवीन-शाकिर अहमद, महक अंजुम-शेख शहजाद, सलेहा आफरीन-अरबाज अहमद, मसीरा तहरीम-आगाज अनवर, अफिफा मेहविश-साकिब अहमद, तानिया अंजुम-आरिफ अहमद, बुशरा परवीन-शेख अहमद, बुशरा अनम-शेख अबरार, अर्शिया परवीन-शेख असलम, सादिया सदफ-शेख सलमान, शिफा अंजुम-मोहम्मद नियाज, आशना मेहरीन-शेख जुबेर, वहीदा परवीन-शेख नौशाद, सानिया सदफ-अब्दुल गुफरान, आलिया सदफ-शेख मुश्ताक, निखत परवीन-ओवैस खान, सिमरन परवीन-मोहम्मद रेहान, मुस्कान परवीन-अब्दुल राजीक
* राज्यभर से पहुंचे मेहमान
कार्यक्रम में राज्यभर से पहुंचे मेहमानों ने इस पहल की जमकर सराहना की. उपस्थित लोग इस आयोजन को समाज में एकता और भाईचारे को बढ़ावा देने वाला कदम मानते हैं. जमीअत उल कुरैश के सदस्यों ने भविष्य में भी इस प्रकार के सम्मेलन जारी रखने का वादा किया. सम्मेलन को सफल बनाने में बिरादरी के युवाओं ने अपनी सेवाएं दी. इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले जोड़ों ने भी जमीअत उल कुरैश की इस पहल की तारीफ की.