* सजीव झांकी से भक्त मोहित
अमरावती/ दि. 22– मोरबाग के सिध्देश्वर हनुमान मंदिर में राम नवमी तथा हनुमान जयंती के अवसर पर रविवार शाम बाबा रामदेव का जम्मा जागरण का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया. शहर के युवा जसगायक विवेक गुप्ता और आकाश गुप्ता ने भगवान रामदेव बाबा की प्रेरक जीवनी का बखान किया. बाबा के चमत्कारी परचों को गाकर , संगीत के माध्यम से उपस्थित भक्तों को मुग्ध कर दिया. मोरबाग क्षेत्र खम्मा खम्मा ऋणिचेरा धनिया…. से गूंज उठा था. अनेक लोकप्रिय भजनों पर भक्त झूम उठे थे, थिरक उठे थे.
आकाश और विवेक गुप्ता ने बाबा के जन्मोत्सव का सुंदर बखान किया. आयोजकों ने सजीव झांकी से उत्सव में छटा बिखेरी. सजीव झांकी में मुक्ता असोरिया तथा मेघा असोरिया क्रमश: बाबा रामदेव और नेतल रानी बने थे. देर शाम तक चले आयोजन में खाटू नरेश श्याम बाबा के भजन भी प्रस्तुत किए गये. जिससे उपस्थित श्रध्दालु आनंदित होकर थिरकने लगे थे. श्याम दरबार सजाने और पवित्र ज्योत के साथ आयोजन सुंदर बन पडा. एकनाथ आगाशे, मनोज गुप्ता, गिरजा शंकर असोरिया, नंदगोपाल शर्मा, सुनील गुप्ता, राजेश गुप्ता, संजय गुप्ता, भारत गुप्ता, सौरभ गुप्ता, अनमोल गुप्ता, गोपाल गुप्ता, लखन गुप्ता, राम गुप्ता, अनुपम गुप्ता, अंकित असोरिया, अनुज असोरिया आदि सहित महिला भाविकों की उपस्थिति उत्साहजनक रही.