अमरावतीमहाराष्ट्र

जमेमू – कश्मीर में आतंकवादी हमले में

मृतक जवान था मोरगांव भाकरे का रहनेवाला

* शासकीय सम्मान के साथ की गई अंत्येष्टि
अमरावती/दि.9– जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को आतंकवादियों से हुई मुठभेड में दो जवान शहीद हो गए. पश्चात सुरक्षा दलो ने चार आतंकवादियो को ढेर कर दिया. शहीद हुए जवानों में अकोला जिले के मोरगांव भाकरे के जवान का समावेश है. अकोला जिले के इस शहीद जवान की रविवार को शोकाकुल वातावरण में शासकीय सम्मान के साथ उसके गांव में अंत्येष्टि की गई. इस अवसर पर हजारो की संख्या में नागरिको ने उपस्थित रहकर इस वीर जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की.
जानकारी के मुताबिक दो अलग-अलग स्थानों पर आतंकवादी रहने की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा दलो ने आतंकवादी विरोधी कार्रवाी शुरू की थी. पश्चात आतंकवादियों के साथ मुठभेड हुई. इस मुठभेड में अकोला जिले के शहीद हुए जवान का नाम प्रवीण झंजाड है. जवान प्रवीण के शही दहोने की जानकारी गांव में पहुंचते ही गांव में शोक छा गया. शहीद हुआ 24 वर्षीय जवान प्रवीण प्रभाकर झंजाड यह वर्ष 2019 में भारतीय सेनादल में शामिल हुआ था. उसका विवाह एक वर्ष पूर्व ही हुआ था. प्रवीण चार माह पूर्व ही अपने गांव अवकाश पर आया हुआ था. प्रवीण की अपने परिवार के साथ यह अंतिम मुलाकात थी. प्रवीण का प्राथमिक शिक्षण गांव में और 12 वीं तक शिक्षा गायगांव में हुई थी. प्रवीण के दोस्तो ने गांव में चार माह पूर्व अंतिम मुलाकात को याद करते हुए पूरी रात बिताई. विशेष यानी कल शनिवार को ही प्रवीण ने अपने पिता को घर के निर्माण कार्य के लिए 39 हजार रुपए भेजे थे. इस जांबाज शहीद जवान का पार्थिव रविवार को उसके मूल मोरगांव भाकरे गांव पहुंचने पर शासकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई. इस जवान के पीछे पत्नी, माता-पिता और भाई का भरापूरा परिवार है.

Related Articles

Back to top button