अमरावती

जामुन के दाम 150 रुपए किलो

पेट्रोल-डीजल के कीमतें बढ़ने से दाम बढ़ने की संभावना

अमरावती/दि.7– बारिश की शुरुआत में ही प्रति वर्ष जामुन में बाजार में दाखल होते हैं. लेकिन इस बार ग्राहकों को जामुन के लिए थोड़ी प्रतीक्षा करनी पड़ेगी. फिलहाल बाजार में कुछ फल विक्रेताओं के पास आकार में छोटे जामुन बिक्री के लिए आये हैं. कई लोग शुरुआत में यह जामुन खरीदकर इससे दवाईयां बनाते हैं. यह जामुन बाजार में प्रति किलो 150 रुपए के हिसाब से बेचे जा रहे हैं.
बाजार में फिलहाल जामुन पड़ोस के मेलघाट, चिखलदरा से अमरावती में दाखल हुए है. वह 110 -150 रुपए किलो के हिसाब से बिक्री के लिए उपलब्ध है. आगामी 15 से 20 दिनों बाद पड़ोसी जिले से बड़े आकार के जामुन बिक्री के लिए आएंगे. जिससे आवक भी बढ़ेगी. वहीं महंगाई के कारण सर्वसामान्य परेशान है. पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से इस बार यातायात खर्च बढ़ने से जामुन के दाम भी गत वर्ष की अपेक्षा अधिक रहेंगे. अब तक बाजार में बड़े जामुन दाखल नहीं हुए हैं.

Related Articles

Back to top button