अमरावतीमहाराष्ट्र

ईएसआईसी में भी चलेगा जनआरोग्य योजना का कार्ड

सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा का होगा विस्तार, कई लोगों को मिलेगा लाभ

अमरावती/दि.11- विश्व स्वास्थ्य दिवस का औचित्य साधते हुए विगत 7 अप्रैल को राज्य के कामगार बीमा योजना (ईएसआईसी) अंतर्गत कार्यरत अस्पतालों में महात्मा ज्योतिराव फुले जनआरोग्य योजना का शुभारंभ किया गया है. जिसके चलते अब तक केवल नौकरी करने वाले कर्मचारियों व कामगारों के लिए ही मर्यादित रहने वाले ईएसआईसी अस्पताल अब सर्वसामान्य गरीब जनता के लिए भी खुले हो गये है.
इस नई व्यवस्था के तहत जनआरोग्य योजना के कार्ड धारकों को 1353 प्रकार की गंभीर बीमारियों पर नि:शुल्क इलाज, शल्यक्र्रिया व औषधोपचार मिलेंगे. शुरुआती दौर के तहत कुछ ईएसआईसी अस्पतालों में स्त्री रुग्ण हेतु स्वतंत्र सेवा उपलब्ध कराई जाएगी. इसके बाद सबको यह सेवा मिलेगी.

* गरीबों का पैसों और समय बचेगा
निजी अस्पतालों की तुलना में कम भीड, अधिक सुविधा व गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा अब सर्वसामान्य गरीबों के लिए उपलब्ध रहेगी. जिसके चलते गरीब मरीजों का समय व पैसा बचेगा.

* 1356 बीमारियों पर नि:शुल्क इलाज
राज्य सरकार के इस निर्णय के चलते स्वास्थ्य सुविधाएं अब ज्यादा अधिक सुलभ व सामर्थवान होने वाली है. गंभीर बीमारियों पर नि:शुल्क इलाज सहित हृदय विकार, कैंसर, मेंदू विकार, डायलिसिस, सर्जरी व प्रसूति जैसी शल्यक्रियाएं भी की जाएगी. जिससे उपेक्षित घटक को बढी राहत मिलेगी. इस योजना के तहत एक हजार 356 तहर की बीमारियों पर नि:शुल्क इलाज किया जाएगा.

* महात्मा फुले जनआरोग्य कार्ड आवश्यक
महात्मा ज्योतिराव फुले जनआरोग्य योजना का कार्ड इस नई योजना का लाभ लेने हेतु बेहद आवश्यक है. इस योजना के अंतर्गत वैध राशनकार्ड (पीला, केसरी, अंत्योदय व अन्नपूर्णा) तथा छायाचित्र सहित पहचानपत्र (आधार कार्ड, मतदान कार्ड व ड्रायविंग लाईसेंस) रहना आवश्यक है.

* विश्व स्वास्थ्य दिवस पर हुई घोषणा
विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर विगत 7 अप्रैल को सरकार द्वारा यह योजना चलाये जाने की घोषणा की गई. साथ ही कर्मचारी राज्य बीमा निगम की वैद्यकीय लाभ परीषद ने भी इस योजना में शामिल होने को मंजूरी दी है. जिसके चलते अब कामगार बीमा रुग्णालय सभी घटकों को सेवा प्रदान करेंगे. प्रतिवर्ष योजना हेतु पात्र परिवारों को 5 लाख रुपए तक नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना इस योजना का लक्ष्य है.

* एकीकृत आयुष्यमान, प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना व महात्मा ज्योतिराव फुले जनआरोग्य योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा लिये गये निर्णय के चलते असंख्य गरीब घटकों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध होगी.
– डॉ. अंकिता मटाले,
जिला समन्वयक.

Back to top button