* शहराध्यक्ष शेखावत ने दी पत्रवार्ता में जानकारी
अमरावती/दि.12 – आधूनिक भारत के शिल्पकार तथा पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू के जयंती दिवस 14 नवंबर से 19 नवंबर तक अमरावती शहर में जनजागरण अभियान चलाया जायेगा. जिसमें आम नागरिकों को केंद्र सरकार की जनविरोधी नितियोें के प्रति जागरूक किया जायेगा. इस आशय की जानकारी कांग्रेस के शहराध्यक्ष तथा मनपा के नेता प्रतिपक्ष बबलू शेखावत द्वारा यहां बुलाई गई पत्रकार परिषद में दी गई.
जिला मराठी पत्रकार संघ के वालकट कंपाउंड परिसर स्थित मराठी पत्रकार भवन में बुलाई गई पत्रकार परिषद में उपरोक्त जानकारी देते हुए कांग्र्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत ने बताया कि, इस समय केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को सत्तारूढ हुए आठ वर्ष पूर्ण हो चुके है. इस दौरान भाजपा द्वारा जनता को दिया गया एक भी आश्वासन पूर्ण नहीं किया गया, बल्कि कृत्रिम रूप से महंगाई बढाते हुए देश की अर्थ व्यवस्था को अस्त-व्यस्त कर दिया गया. जिसकी वजह से आम जनता का जीना मुहाल हो गया है. ऐसे में कांग्रेस द्वारा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आगामी 14 से 29 नवंबर के दौरान जनजागरण सप्ताह मनाया जायेगा. इसके तहत शहर व जिला कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता तथा पार्षदों सहीत युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयुआय, सेवादल, एवं अनुसूचित जाति-जनजाति सेल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता रोजाना प्रत्येक वॉर्ड में प्रभातफेरी निकालकर घर-घर जायेंगे और नागरिकों को केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के बारे में जागरूक किया जायेगा. इस जनजागरण अभियान में राज्य की महिला व बालविकास मंत्री व पालकमंत्री यशोमति ठाकुर, विधायक सुलभा खोडके, पूर्व पालकमंत्री सुनील देशमुख, पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले, प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी भैय्या पवार, किशोर बोरकर, आसिफ तवक्कल व नंदकिशोर कुयटे भी शामिल होंगे. इस जनजागरण अभियान को प्रभावी तौर पर चलाने हेतु एक समन्वय समिती गठित की गई है. इसमें शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संजय वाघ, विनोद मोदी, भैय्यासाहब निचल, सलीम मिरावाले, संजय बोबडे, नसीम खान व साहीन शाह को शामिल करते हुए जिम्मा सौंपा गया.
इस पत्रकार परिषद में कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत सहित पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष भैय्या पवार, शहर उपाध्यक्ष संजय वाघ, भैय्यासाहब निचल, देवयानी कुर्वे, सलीम मिरावाले, मनोज भेले, निलेश गुहे, श्याम प्रजापति व राजेश चव्हाण उपस्थित थे.