आजादी के अमृत महोत्सव पर अभिभूत हुआ ‘जन-गण-मन’
शहर में जगह-जगह पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वाधीनता दिवस
-
पूरे जोश व उत्साह के साथ फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा
अमरावती/दि.15 – यूं तो प्रति वर्ष 15 अगस्त को देश का स्वाधीनता दिवस बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, लेकिन इस बार आजादी का अमृत महोत्सव रहने के चलते स्वाधीनता दिवस की धूम कई गुना अधिक रही और शहर में जगह-जगह पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडे को पूरे सम्मान के साथ फहराकर उसे सलामी दी गई. आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत जगह-जगह पर ध्वजारोहण समारोह आयोजीत करने के साथ-साथ पूरा दिन देशभक्ति पूर्ण गीत भी बजते रहे तथा हर ओर आजादी के जश्न का उल्हास भी देखा गया.
संगाबा अमरावती विद्यापीठ
स्थानीय संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के प्रांगण में कुलगुरू डॉ. दिलीप मालखेडे द्वारा ध्वजारोहण किया गया. इस समय प्र-कुलगुरू डॉ. विजयकुमार चौबे, कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख, विद्यार्थी विकास संचालक डॉ. राजू बोरकर तथा क्रीडा व शारीरिक शिक्षा संचालक डॉ. अविनाश असणारे सहित विद्यापीठ के सभी अधिकारी व अधिष्ठाता, व्यवस्थापन परिषद व अधिसभा के सदस्य, विभाग प्रमुख, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं बडी संख्या में उपस्थित थे. इस अवसर पर विद्यापीठ परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को बेहतरीन तरीके से संभालनेवाले प्रकाश हजारे, सचिन डायलकर, गणेश नारनवरे, पवन ठाकूर व चंदूकुमार दांडवे नामक सुरक्षा रक्षकों का कुलगुरू डॉ. दिलीप मालखेडे के हाथों गुलाबपुष्प व गणवेश देकर सत्कार किया गया.
अमरावती महानगरपालिका
महानगरपालिका के मुख्यालय में आज सुबह 8 बजे मनपा उपायुक्त भाग्यश्री बोरेकर व डॉ. सीमा नेताम के हाथों समारोहपूर्वक ध्वजारोहण किया गया. इस समय अमरावती मनपा द्वारा गुणवंत सफाई कामगार कमला सारवान, गौरी गोडाले, पार्वती चावरे, मालती उसरे, किरण केंद्रे, रामू पछेल, विनोद खरे, पूनम जावे, प्रवीण पवार व राकेश मर्दाने सहित अमृत महोत्सव में उत्स्फूर्त सहभाग लेनेवाले दिव्यांग कर्मचारी मंगेश भावे का सत्कार किया गया. इस ध्वजारोहण समारोह में मनपा के सभी अधिकारी व कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित हुए थे. जिन्होंने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडे को सलामी दी. इस समय वडरपुरा स्थित मनपा की मराठी माध्यमिक शाला के बच्चों ने राष्ट्रगीत प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में संचालन एन. बी. सोनवने व विजय खंडारे ने किया.
फोटो एम-4
पीआर पोटे पाटील इंटरनैशनल स्कूल
स्थानीय पीआर पोटे पाटील इंटरनैशनल स्कूल में आज देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ बडी धूमधाम के साथ मनायी गई और पीआर पोटे पाटील ग्रुप ऑफ एज्युकेशनल इन्स्टिटयूट के कैम्पस में संस्था के प्रेरणास्त्रोत रामचंद्र पोटे पाटील के हाथों समारोहपूर्वक ध्वजारोहण किया गया. इस अवसर पर प्रमुख अतिथी के रूप में संस्थाध्यक्ष प्रवीण पोटे, उपाध्यक्ष श्रेयस पोटे, संचालक डॉ. दिप्ती इंगोले, प्राचार्य सचिन दुर्गे तथा उपप्राचार्य सोनल निस्ताने उपस्थित थे. साथ ही इस अवसर पर शाला के सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
नारायणराव राणा कॉलेज
बडनेरा स्थित नारायणराव राणा कॉलेज में आजादी के अमृत महोत्सव अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग द्वारा भव्य रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन करने के साथ ही समारोहपूर्वक ध्वजारोहण किया गया. इस प्रतियोगिता के तहत महाविद्यालय परिसर में एक से बढकर एक देशभक्तिपूर्ण रंगोलियां साकार की गई और विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किये गये. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य गोपाल वैराले, बडनेरा पुलिस थाने के पीएसआई तुषार गावंडे व नापोकां विकास यादव बतौर प्रमुख अतिथी उपस्थित थे. साथ ही इस आयोजन में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियोें व छात्र-छात्राओें ने हिस्सा लिया.
सरस्वती विद्यालय
ग्रामीण शिक्षा संस्था द्वारा संचालित एमआयडीसी रोड पर विद्यापीठ कालोनी स्थित सरस्वती विद्यालय में स्वाधीनता दिवस बडी धूमधाम के साथ मनाया गया. इस समय सबसे पहले संविधान की प्रास्ताविका का वाचन किया गया. पश्चात संस्था के उपाध्यक्ष अतुल वानखडे व कोषाध्यक्ष प्रतिभा वानखडे के हाथों ध्वजारोहण किया गया. इस अवसर पर सरस्वती विद्यालय के मुख्याध्यापक संजय कालबांडे, सरस्वती किडस् की मुख्याध्यापिका स्नेहल वानखडे तथा पर्यवेक्षिका ज्योति वानखडे व मनीषा लांडे बतौर प्रमुख अतिथी उपस्थित थे. इस अवसर पर विभिन्न स्पर्धाओं के पुरस्कार भी वितरित किये गये और ध्वजारोहण के समय महाविद्यालय के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी, छात्र-छात्राओं, अभिभावकों तथा परिसरवासियों ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडे को सलामी दी.