अमरावती

माझी वसुंधरा अभियान अंतर्गत जनजागृति रथ यात्रा

महापौर चेतन गावंडे ने दिखाई हरी झंडी

अमरावती प्रतिनिधि/दि.12 – अमरावती महानगर पालिका क्षेत्र में माझी वसुंधरा स्वच्छ सर्वेक्षण मालमत्ता कर योजना कोविड-19 प्रादुर्भाव की रोकथाम के लिए त्रि-सूत्री कार्यक्रम पर अमल किए जाने हेतु जनजागृति अभियान अंतर्गत रथ तैयार किया गया था. जिसमें महापौर चेतन गावंडे ने इस रथ को हरी झंडी दिखाकर अभियान का शुभारंभ किया. माझी वसुंधरा अभियान अंतर्गत हरित शपथ का सामुहिक वाचन किया गया. इस रथ के माध्यम से शहरभर में जनजागृति की जाएगी.
इस अभियान में शहर के सभी मान्यवरों का सहभाग होगा. रथ के माध्यम से शहर के मान्यवर नागरिको का प्रबोधन करेंगे. इसमें मनपा पार्षद प्रभागों में जनजागृति का कार्य करेंगे. महापौर चेतन गावंडे द्बारा हरी झंडी दिखाकर रथ का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर महापौर चेतन गावंडे ने नागरिकों को आहवान करते हुए कहा कि, शहर में बढते कोरोना प्रादुर्भाव को देखते हुए नियमित रुप से मास्क लगाऐ, बार-बार हाथ धोंए, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें , सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे.
मालमत्ता कर अभय योजना में किसी भी प्रकार की समयावधि बढाकर नहीं दी जाएगी. मालमत्ता कर की रकम व 80 प्रतिशत छूट को छोडकर 20 प्रतिशत दंडात्मक रकम एक ही समय में भरे. जो मालमत्ता कर का भुगतान किश्तों में करेंगे उन्हें अभय योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा जिससे नागरिक 15 मार्च 2021 तक योजना का लाभ लें ऐसा आहवान महापौर चेतन गावंडे ने किया है.
इस अवसर पर उपमहापौर कुसुम साहु, स्थायी समिति सभापति राधा कुरील, मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे, सदन नेता सुनील काले, महिला व बाल कल्याण समिति सभापति सुनंदा खरड, पूर्व महापौर तथा पार्षद विलास इंगोले, पार्षद प्रकाश बनसोड, पूर्व स्थायी समिति सभापति तथा पार्षद तुषार भारतीय, पार्षद आशीष अतकरे, पार्षद संध्या टिकले, पार्षद स्वाती कुलकर्णी, पर्यावरण संवर्धन अधिकारी महेश देशमुख, नगर सचिव मदन तांबेकर, सहायक आयुक्त नरेंद्र वानखडे, नंदकिशोर तिखिले, सिस्टिम मेनेजर अमीत डेंगरे, विधि अधिकारी श्रीकांत चव्हाण, उद्यान अधीक्षक मुकूंद राउत, अतिक्रमण पथक प्रमुख गणेश कुत्तरमारे, जनसंपर्क अधिकारी भूषण पुसतकर, समाज विकास अधिकारी धनंजय शिंदे, राजू कुरील, चंद्रशेखर कुलकर्णी तथा अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button