दुर्गापुर मार्ग की दुरुस्ती को लेकर युवा स्वाभिमान के नेतृत्व में जनाक्रोश आंदोलन
3 घंटे तक यातायात रखा ठप
अमरावती/दि.31- बडनेरा शहर के एसटी डिपो से दुर्गापुर का मार्ग तत्काल दुरुस्त करने की मांग को लेकर कुछ दिन पूर्व युवा स्वाभिमान पार्टी के कार्याध्यक्ष अजय जयस्वाल के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रेल प्रशासन को अल्टीमेटम दिया गया था. इसके बावजूद मार्ग की दुुरुस्ती न होने से संतप्त हुए युवा स्वाभिमान कार्यकर्ताओं ने रविवार को विधायक रवि राणा व सांसद नवनीत राणा के मार्गदर्शन में क्षेत्र के नागरिकों के साथ बडनेरा-दुर्गापुर मार्ग पर रास्ता रोको किया. इस आंदोलन के कारण 3 घंटे तक मार्ग का यातायात ठप हो गया था.
बडनेरा-दुर्गापुर मार्ग पर रेलवे का मालधक्का है. यहां हर दिन बडी संख्या में ट्रक की आवाजाही रहती है. क्षमता से अधिक जड वाहनों का यातायात होने से सडक पूरी तरह उखड गई है. सडक दुरुस्ती के लिए अनेक बार रेल प्रशासन को ज्ञापन सौंपे गए. लेकिन कोई पहल नहीं की गई. इस कारण रविवार को सुबह 11 बजे युवा स्वाभिमान पार्टी के कार्याध्यक्ष अजय जयस्वाल के नेतृत्व में आंदोलन शुरु किया गया. इस अवसर पर महिलाएं बडी संख्या में शामिल हुई. आंदोलनकर्ताओं ने रास्ता रोको करते हुए 200 से 300 ट्रक रोक दिए और सडक पर बैठ गए. इस आंदोलन के कारण रेल प्रशासन में खलबली मच गई. गढ्ढामय हुए दुर्गापुर रोड पर मुरुम डालकर गढ्ढे बुझाने का काम शुरु किया गया. जल्द ही मार्ग का कांक्रिटीकरण कर देने का आश्वासन सांसद नवनीत राणा ने इस अवसर पर दिया. आंदोलन आक्रामक होते देख बडनेरा पुलिस का दल आंदोलन स्थल पर पहुंच गया था. पुलिस ने आंदोलनकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया. प्रशासन तथा राणा दंपति व्दारा मार्ग का कांक्रिटीकरण करने का आश्वासन देने के बाद आंदोलन समाप्त हुआ. इस आंदोलन में अजय जयस्वाल, प्रा. अमोल मिलखे, प्रमोद गवई, उमेश मेश्राम, मंगेश चव्हाण, दिगंबर खंडारे, नितेश उर्फ मोंटू, राजपूत, रंगारी, प्रमोद खानजोडे, क्रांति मिलखे, संदेश खंडारे, निखिल विल्हेकर, प्रथमेश मिलखे, सार्वजनिक नवदुर्गा मंडल के पदाधिकारी, सम्राट अशोक मंडल के पदाधिकारी, माता रमाई मंडल, विजय हनुमान मंदिर के पदाधिकारी, बालासाहब मिलखे, गावंडे, महादेवराव पवार, मालोकार, गजूभाउ सावंत, रमेश मिलखे, आडे, हेमंत येवकार, शरद गावंडे, बाबू गावंडे, विशाल रुपनारायण, सुरेंद्र जांभूलकर, विशाल मिलखे तथा परिसर की सभी महिलाएं व नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.