अमरावती

जर्नादन स्वामी पुण्यतिथि महोत्सव आरंभ

एकवीरा देवी संस्थान का आयोजन

अमरावती/दि.4– श्री एकवीरा देवी संस्थान व्दारा आयोजित महान योगी जर्नादन स्वामी महाराज पुण्यतिथि महोत्सव रविवार से प्रारंभ हो गया. सोमवार को भी यहां भागवतीय सत्संग, प्रवचन, भजन व कीर्तन का आयोजन किया गया. जिसमें बडी संख्या में महिला भाविकों ने सहभाग किया. उत्सव अंतर्गत वाडेगांव के युवराज श्रीजी महाराज व्दारा भागवत कथा आयोजित है. उसका समय रोज दोपहर 3.30 से 6.30 रहेगा. शनिवार 9 दिसंबर को सवेरे 8 बजे गोपालकाला कीर्तन होंगे. ऋग्वेद संजीव पांडे महाराज यह कीर्तन प्रस्तुत करेंगे. उसी दिन दोपहर 4 बजे भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जो गौरक्षण चौक, गांधी चौक, अंबा गेट, नीलकंठ चौक, लक्ष्मीनारायण मंदिर, भाजी बाजार जैन मंदिर, सराफा, जवाहरगेट, सरोज चौक, राजकमल चौक होते हुए गौरक्षण चौक पहुंचेगी. शोभायात्रा में प्रसिद्ध दिंडी और भारुड और फुगडी और भजन व अन्य धार्मिक आयोजन होंगे. सभी से उत्सव में सहभागी होने का अनुरोध श्री एकवीरा संस्थान ने किया है.

Related Articles

Back to top button