अमरावती

जनता सहकारी बैंक चुनाव के लिए 29 नामांकन दाखिल

21 जुलाई नामांकन वापसी की तारीख

* 31 जुलाई को मतदान
अमरावती/ दि. 9– जनता सरकारी बैंक के संचालक मंडल के चुनाव 31 जुलाई को होने जा रहे है. जिसमें 13 संचालक पद के लिए 29 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चे दाखिल किए नामांकन वापसी की तारीख 21 जुलाई रखी गई है और मतदान 31 जुलाई को करवाया जायेगा. जिलेभर में सहकारी बैंकों के चुनाव की शुरूआत हो चुकी है, ऐसे में जनता सहकारी बैंक का चुनाव कार्यक्रम भी जिला उपनिबंधक कार्यालय द्बारा घोषित किया गया है.
जिला उपनिबंधक कार्यालय द्बारा घोषित किए गये कार्यक्रम अनुसार 29 जून से 5 जुलाई के दरमियान नामांकन स्वीकारे गये. इसी दौरान 13 संचालक पद के लिए 29 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए. नामांकन पत्रों की जांच पडताल के पश्चात उम्मीदवारों की सूची घोषित की गई. उम्मीदवारों की नाम वापसी की तारीख 21 जुलाई रखी गई है. नाम वापसी की तारीख के पश्चात चुनाव चिन्ह का वितरण किया जायेगा और 31 जुलाई को सुबह 8 से दोपहर 4 बजे तक मतदान होगा. 1 अगस्त को वोटों की गिनती की जायेगी. सभी का ध्यान जनता बैंक के चुनाव की ओर लगा है.

Back to top button