
अमरावती/ दि. 26-अपंग जनता दल ने दिव्यांगों के हित में एक निवेदन आज दोपहर जिलाधीश को सौंपा. जिसमें दिव्यागों को भी अंत्योदय अन्न योजना का लाभ लेने का अनुरोध किया गया है. इस समय मयुर मेश्राम, राहुल वानखडे, शेख रूस्तम, राजिक शाह, प्रमोद शेबे, धनश्री पटोकार, कांचन कुकडे, शेख निसार, ज्योति देवकर उपस्थित थे.