जनता विद्यालय की शैक्षणिक सहल
अंंजनगांव बारी/दि.9– न्यू एज्युकेशन सोसायटी बडनेरा व्दारा संचालित जनता माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय अंजनगांव बारी की दो दिवसीय शैक्षणिक सहल हाल ही में नागपुर व रामटेक में एसटी महामंडल की बसेस से संपन्न हुई.
शैक्षणिक दृष्टिकोण से आयोजित इस सहल का विद्यार्थियों ने बडी संख्या में लाभ लिया. नागपुर व रामटेक यह सहल करवाई गई. सहल के कारण विद्यार्थियों में अनेक पहलू विकसित होते हैं. नागपुर में सर्वप्रथम सी.वी. रमण विज्ञान केंद्र में विद्यार्थियों को सूर्यमाला, थ्रीडी शो दिखाया गया. वैज्ञानिक खोज व उसकी जानकारी विद्यार्थियों ने वहां की प्रतिकृति का अवलोकन कर ली. विद्यार्थियों ने संपूर्ण विज्ञान रमण केंद्र देखा. पश्चात सामूहिक वन भोजन कर नागपुर के मेट्रो ट्रेन का विद्यार्थियों ने सफर किया.
पश्चात विख्यात दीक्षाभूमि देखी. शाम को स्वामीनारायण मंदिर देखकर रात 8 बजे रामटेक पहुंचे. वहां भोजन व निवास की व्यवस्था की गई थी. दूसरे दिन सुबह रामटेक का श्रीराम मंदिर देखा. उसके बाद कोर्हाडी का महालक्ष्मी मंदिर और भारतीय विद्या भवन सांस्कृतिक केंद्र देखा गया. वापसी के सफर में राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज की मोझरी के समाधीस्थल के दर्शन कर वहां के आश्रम को भेंट दी गई. सहल में शाला के 120 विद्यार्थी शामिल हुए थे. शाला के मुख्याध्यापक विनोद मुगल तथा शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी इसमें शामिल थे. शैक्षणिक सहल सफल बनाने के लिए मुख्याध्यापक तथा रितेश खुलसाम, अमोल डवरे, प्रकाश तिडके, संतोष अस्वार, संतोष पुरवार, वैशाली ठाकरे, कल्पना कडू, अर्चना पोकले, जयश्री पवार, कैलाश सोलंके, चंदू खडसे आदि ने अथक परिश्रम किया.