अमरावती

श्री शैव गुरव समाज का जनेऊ संस्कार व परिचय सम्मेलन

श्री कोंडेश्वर संस्थान में 10 जून को आयोजन

अमरावती/दि.9- श्री शैव गुरव हितकारिणी मंडल की ओर से कोंडेश्वर संस्थान, बडनेरा में शुक्रवार 10 जून को सामूहिक जनेऊ बंधन व उपवर-वधू परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया है.
कार्यक्रम के तहत शुक्रवार की सुबह 5.30 से 10 बजे के दरमियान सामूहिक व्रतबंधन समारोह का आयोजन किया गया है. पश्चात दोपहर 12 से 2 बजे तक स्नेहभोजन, दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक उपवर-वधू परिचय सम्मेलन कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम में करीबन 55 बटुओं की जनेऊ संस्कार किया जाएगा.
इन दोनों कार्यक्रमों में जिले के समाज बंधुओं से उपस्थित रहने का आवाहन श्री शैव गुरव हितकारिणी मंडल के अध्यक्ष शरद देवरणकर व कार्यकारिणी, महिला आघाड़ी की जिलाध्यक्षा तृप्ती व्यवहारे व कार्यकारिणी,युवक आघाड़ी अध्यक्ष भूषण पुसतकर सहित कार्यकारिणी एवं ज्येष्ठ मार्गदर्शक प्रा.शरद पुसतकर व पूर्व पदाधिकारियों द्वारा किया गया है.कार्यक्रम के आयोजन हेतु आयोजन समिति,स्वागत समिति,भोजन समिति, धार्मिक विधि समिति,स्वास्थ्य समिति,प्रसिद्धी समिति व युवक समिति का गठन किया गया है.

Back to top button