अमरावतीमुख्य समाचार

बहिरम में भी जंगी शंकरपट 21 से

प्रहार जनशक्ति पक्ष का आयोजन

* 6.51 लाख रूपए के नकद ईनाम
चांदुर बाजार/ दि. 18- सतपुडा के पहाडियों में स्थित श्री बहिरम बुवा यात्रा महोत्सव को और रोचक बनाते हुए इस बार प्रहार जनशक्ति पक्ष ने अंतिम पडाव में जंगी शंकरपट के आयोजन की घोषणा की है. जिसमें 6.51 लाख रूपए के पुरस्कार दिए जाएंगे. आयोजक प्रहार के अध्यक्ष और अचलपुर के विधायक ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू हैं.
प्रहार के अंकुश जवंजाल ने अमरावती मंडल को बताया कि 21,22 और 23 जनवरी को शंकर पट होगा. जिसका उद्घाटन 21 जनवरी को विधायक राजकुमार पटेल शल्य चिकित्सक डॉ. प्रभु जवंजाल की उपस्थिति में करेंगे. उदघाटनसत्र में बल्लू जवंजाल, मंगेश देशमुख, प्रवीण पाटिल, संजय तट्टे, संतोष किटुकले भी उपस्थित रहेंगे. पुरस्कार वितरण 23 जनवरी को विधायक बच्चू कडू के हस्ते तथा जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के संचालक सर्वश्री बाबूजी गायगोले, अजय मेहकरे, चित्राताई डहाने, आनंद काले, जयकुमार पटेल की उपस्थिति में होगा. सभी जोडियों को हिंगोली के राजूभाउ मंडाले घडी का उपहार देंगे.
जवंजाल ने बताया कि पहला पुरस्कार 1 लाख रूपए का और दूसरा पुरस्कार 75 हजार रूपये रखा गया है. उसी प्रकार बडी पंच कमेटी तथा देखरेख कमेटी बनाई गई है. आयोजन को सफल सार्थक करने प्रहार के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता जुटे है. जिसमें राजेश सोलव, सुरेश गणेशकर, गजानन भोरे, अविनाश सुरंजे, विशाल चौधरी और पंचकमेटी : श्री शामसुंदर पातालवंशी, श्री निलेश पाटील, श्री जगदीशजी मिश्रा, रामभाऊजी वानखडे, श्री सतीश राऊत, श्री दिपक भोंगाडे, श्री बाळासाहेब भुजबळ, श्री अजय तायडे, श्री सुजीत धोंडे, श्री बल्लूभाऊ जवंजाळ, श्री प्रविण पाटील, श्री विवेक ने गायकवाड, श्री अविनाशभाऊ सुरंजे, श्री मोहनभाऊ वानखडे, श्री विलासभाऊ बुरघाटे, श्री भैय्यासाहेब ठाकरे, मो. जाईंदभाई, शेख इस्माईल भाई, गुलामभाई, श्री स्वप्नील तायडे, श्री रवीभाऊ सोलव, श्री संजय बारखेडे, श्री उत्तमभाऊ साखरे, श्री निलेशभाऊ वानखडे, श्री अशोकराव कडू, श्री प्रमोद दिवटे, श्री लक्षमण पवार, श्री संजय बारखेड, श्री प्रणय मोहोड, श्री टिलेश गायकवाड.
देखरेख समिती: संदीप धुलक्षे, नंदूभाऊ विधळे (बेलज), अजय राऊत, विशाल बंड, योगेश भोसले, प्रविण खुजे, घनश्याम धर्माळे, देविदास लोखंडे, वैभव धुलक्षे, देविदास म्हाला, राहुल भेंडे, सचिन ढोबळे, निखिल घुलक्षे, ताराचंद घुलक्षे, मनोज भोजणे, अनिल चौधरी, सचिन सोलव, प्रमोद चौधरी, निलेश वटाणे, डॉ. संजय तट्टे, मनोज जैस्वाल, श्याम अग्रवाल, देवीदास लोखंडे, सतीश अ. वानखडे, प्रमोद धर्माळे, अरुणभाऊ घुरधळ, रामगोपाल झोड, प्रविण मोरे, मुन्ना शेळके, ब्रह्मानंद मानकर, विलास ठाकरे, साहेबराव मेहरे, रविभाऊ अरबट, विलास जाणे, दिलीप जवंजाळ, सचिन जवंजाळ, संजय उदापूकर, श्रीकांत धोंडे, ऋषी श्रीवास, सुरेशभाऊ भेंडे, संजय झींगरे, कलीमखान, मदन बावने, रमेशराव बोबडे, श्रीकृष्ण ढाकुलकर रामराव उमाळे, विनोद खवले, संतोष किटूकले, मंगेश हुड, कमलेश वैश्य, नितिनभाऊ चौधरी, अंबादास माहोरे, दिलीप बहुरूपी, संजयभाऊ वसू, नामदेव सावरकर, जावेद, मोहनराव काळे, सुदर्शनभाऊ चौधरी, मुकेशभाऊ राऊत, दिनकराव पवार, भैय्यासाहेब होले, राजाभाऊ जामोदकर, अविनाशभाऊ बटूकले, मंगेशभाऊ घुल क्षे दिलीप सायमन, मंगेश चौधरी, विशाल चौधरी, ज्ञानेश्वर देपे अन्य का समावेश है.

Related Articles

Back to top button