अमरावती

जान्हवी भगत जिले में बायोलॉजी में अव्वल

बायोलॉजी मे हासिल किए शत प्रतिशत अंक

अमरावती/दि.20 –शहर की जान्हवी सुनीलराव भगत एचएससी की परीक्षा में बायोलॉजी में शत प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में अव्वल रही. सामान्य परिस्थिति में रहकर भी उसने विद्यार्थियों के सामने मिसाल कायम की. जिसमें उसका सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा हैं. जान्हवी को इंग्लिश में 94, मराठी में 84, मैथेमेटिक्स एण्ड इस्टेस्टिक में 88, फिजिक्स में 74, केमिस्ट्री में 85 तथा बायोलॉजी में सर्वाधिक 100 में से 100 अंक प्राप्त हुए. जान्हवी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व शिक्षकों को दिया.

Back to top button