जनकल्याण फाउंडेशन ने प्याऊ का किया लोकार्पण

अमरावती/दि.10-जनकल्याण फाउंडेशन अमरावती के संस्थापक अध्यक्ष दीपक गिरोलकर की अध्यक्षता में मंगलवार 9 अप्रैल को प्याऊ का उद्घाटन किया गया. भाजपा के पूर्व शहर जिला अध्यक्ष किरण पातुरकर के हाथों तथा कैलास गिरोलकर की उपस्थिति में प्याऊ का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर गजाननराव देशमुख, नंदलाल मोहोकार, योगेश मावले, दिलीपराव चौकडे, अमोल आगाशे, प्रवीण भस्मे, सचिन बिजवे, विनोद गिरोडकर, राहुल गिरोडकर, वैभव गिरोडकर, नितिन अतकरे, देवेंद्र खडसे, मनोज श्रीराम, प्रज्वल सोनवणे, करण शिंदे, भूषण पेंडके, चंदूभाउ बनारसी, ढिंगेकर, तुषार आगाशे समेत कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button