दिल्ली पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी व प्रदर्शनी की धूम
बच्चों ने एक से बढ़कर एक सुंदर प्रस्तुतियां दी
अमरावती/दि.29-क्षेत्र की अग्रणी शिक्षण संस्था दिल्ली पब्लिक स्कूल, अमरावती में इस सप्ताह,जन्माष्टमी-पर्व व बहुआयामी प्रदर्शनी की धूम रही.भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन के उत्सव को जन्माष्टमी के रूप में जाना जाता है, ऐसे आयोजनों से बचपन से ही सांस्कृतिक विरासतों की ओर बच्चों में झुकाव होता है तथा उनका मानसिक विकास तेजी से होता है. सर्वप्रथम विद्यालय में जन्माष्टमी-पर्व मनाया गया तत्पश्चात बहुआयामी प्रदर्शनी का आरंभ हुआ. जिसमें विशेष अतिथि के रूप में अमरावती के प्रसिद्ध अधिवक्ता दीप मिश्रा तथा सीए मधुर झंवर की उपस्थिति महत्वपूर्ण रहीं. इस शुभ दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य हिमाद्री सेखर देसाई तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर भगवान श्री कृष्ण के बाल-स्वरुप की पूजा-अर्चना कर एवं झूला झुलाकर उनसे आशीर्वाद लिया. तत्पश्चात जन्माष्टमी कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्रीकृष्ण की स्तुति के साथ हुई जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और सभी बच्चों ने एक से बढ़कर एक सुंदर प्रस्तुतियाँ दी. सभी बच्चों ने भाषण, भजन, नृत्य एवं कृष्ण जन्माष्टमी से सम्बन्धित नाटिकाएँ प्रस्तुत की. प्री-प्राइमरी विंग के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से सम्बन्धित नृत्य-नाटिका को मंचित किया. जन्माष्टमी कार्यक्रम की समाप्ति पश्चात दिल्ली पब्लिक स्कूल में सभी अतिथियों को धन्यवाद देने उपरांत बहुआयामी प्रदर्शनी का आरम्भ किया गया.जिसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न मॉडल तथा कलाकृतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा को उजागर किया.
विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शनी में लगाए गए मॉडल का अतिथियों ने अवलोकन किया और बच्चों के साहस की प्रशंसा की. डीपीएस के अंग्रेजी विभाग की तरफ से आयोजित चलचित्र ‘स्नोवाइट एंड द सेवेन द्वार्फस’ जिसका अभिनय बच्चों के द्वारा ही किया गया था तथा हिंदी विभाग की तरफ से नुक्कड़-नाटक एवं कठपुतली-शो आकर्षण का केंन्द्र रहीं.