अमरावतीमहाराष्ट्र

माता खिडकी मंदिर व महानुभाव आश्रम में मनाई जन्माष्टमी

महाअभिषेक, सहित विविध धार्मिक कार्यक्रम

अमरावती/दि.27-शहर के माताखिडकी परिसर स्थित प्राचीन श्रीकृष्ण मंदिर तथा कंवरनगर महानुभाव आश्रम में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन किया गया. रात 12 बजे दोनों स्थानों पर हजारों श्रद्धालु भक्तों ने हर्षोल्लास के साथ जन्मोत्सव मनाया. इस मौके पर सुबह से ही दोनों जगहों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. सोमवार को सुबह 7 बजे माताखिडकी क्षेत्र के श्री कृष्ण मंदिर में श्रद्धालु भक्तों ने नामस्मरण किया, उसके बाद सुबह 10.30 बजे श्री कृष्ण के चरणों में ऊटी चंदन, लेपन और महाअभिषेक किया गया.
इस अवसर पर विनोद कराले, नितिन देशमुख, राहुल सावरकर, विजय देशमुख, शुभांगी कलस्कर ने उद्घाटन किया. इस दौरान अतुल भातकुलकर, रजत हिवलेकर, मेघा वनवे की टीम ने संगीत, भजन, श्रीकृष्ण भक्ति गायन का आयोजन किया. इस कार्यक्रम के बाद दोपहर 12 बजे महाआरती की गई. इस महाआरती में शिवसेना महिला जिला प्रमुख प्रीति बंड, पूर्व महापौर विलास इंगोले, संस्थान अध्यक्ष सुभाष पावडे, उपाध्यक्ष अशोक राऊत, सचिव एड. अरुण ठाकरे, नितिन भेटालु, कोषाध्यक्ष इंजी. एस. पी देशमुख, ट्रस्टी सुशांत चार्जन, ट्रस्टी अनिल सहानी, रावसाहेब राऊत, दिलीप साखरे, स्वराज बैंड, मनीष देशमुख, राजू भेले, सुनीता भेले आदि उपस्थित थे. इसके बाद पूरे दिन विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. रात 12 बजे श्रीकृष्ण महापूजा की गई. इस दौरान माई राउल बापू पारायण मंडल, सर्वज्ञ सेवा महिला मंडल, वासनिक मंडल, सर्वज्ञ ज्ञान प्रबोधन मंडल ने भजन प्रस्तुत किए. इस समय मुख्य रूप से नितिन देशमुख, अनिल रोहनकर, बापुराव बोराडकर, पी.पी. व्यानदेशकर, अभिजीत कालबंदे, संजय घाटगे, पवन देशमुख, समीर, एकनाथ खराड, हर्षल इंगोले, राजीव देशमुख, गौरव देशमुख, राम टेल, पंकज राऊत, राजू वासनकर, प्रथमेश, कृष्णा, मोहित, नंदा वासनकर, लोखंडे ताई, भेटालू ताई, सुनीता कराले, रेखा देशमुख, निर्मला पावडे, अरुणा राऊत, अनुराधा ठाकरे, बारबड़े ताई, चौधरी ताई, दीपिका, विजया राऊत आदि उपस्थित थे. मंगलवार 27 अगस्त को गोपालकला एवं महाप्रसाद का अनेकों ने लाभ लिया.
* महानुभाव आश्रम में मनाया जन्मोत्सव
कंवर स्थित महानुभाव आश्रम में भी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. सोमवार की सुबह गणमान्य लोगों की ओर से अभिषेक, पूजन एवं आरती की गई. तो दोपहर में सैकडों गणमान्य लोगों ने भजन, कीर्तन एवं प्रवचन का लाभ उठाया, फिर शाम 6 बजे कविश्वर कुलाचार्य श्री करंजेकर बाबा ने उपस्थित भक्तों को श्री कृष्ण जन्म कथा का ज्ञान कराया. इसके बाद पंतकृष्ण भजनी मंडल की ओर से भजन संध्या का कार्यक्रम किया गया. समारोह में सांसद डॉ. अनिल बोंडे, पूर्व नगरसेवक प्रशांत वानखडे समेत कई गणमान्य लोगों ने उपस्थिति दशाई. मंदिर में दर्शन के लिए पूरे दिन भक्तों की भीड रही. रात 12 बजे श्री कृष्ण की पूजा के बाद कविश्वर कुलाचार्य करंजेकर बाबा, विधायक रवि राणा की उपस्थिति में जन्मदिन बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर वैभव पचरौत, किशोर अमृते, अरविंद करंजेकर, देशराज करंजेकर, संत, महंत, साध्वी आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button