
अमरावती/दि.27–बडकस चौक, नागपुर मित्र परिवार की ओर से पंडित बच्छराज व्यास चौक पर जन्माष्टमी के अवसर पर 26 अगस्त को भव्य दहीहांडी का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर प्रमुखता से पुलिस आयुक्त डॉ.रवींद्र सिंघल, जिलाधिकारी डॉ. विपिन ईटनकर, उन्नति फाउंडेशन के प्रमुख, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री अतुल कोटेचा, मनपा स्थाई समिति के पूर्व अध्यश रवींद्र पैगवार, समाजसेवी राजा मुधोजी भोंसले, पूर्व नगर सेवक दीपक पटेल, मध्य भाजपा अध्यक्ष श्रीकांत आगलावे, बड़कस चौक मित्र मंडल के राहुल आसरे, सुबोध आचार्य हरीश महाजन सहित समस्त कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया.
* नौनिहालों की वेशभूषा रही आकर्षण का केंद्र
जन्माष्टमी उत्सव में नौनिहालों आकर्षक वेशभूषा सभी के आकर्षण का केंद्र रही. सभी बालक-बालिकाओं को कोतवाली पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक पोहणकर द्वारा ट्रॉफी देकर सत्कार किया.