अमरावती

संत गुणवंत महाराज का जन्मोत्सव व पुण्यतिथि महोत्सव स्थगित

मंदिर संस्थान ने किया शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन

परतवाडा प्रतिनिधि/दि.१८ – समीपस्थ चांदूर बाजार तहसील अंतर्गत आने वाले सिद्ध तिर्थक्षेत्र लाखनवाडी यहां पर हर साल संत गुणवंत महाराज का जन्मोत्सव व पुण्यतिथि महोत्सव श्रद्धा व भक्ति के साथ मनाया जाता था. किंतु इस साल कोरोना संक्रमण के चलते शासन द्वारा सभी धार्मिक, सामाजिक, सार्वजनिक उपक्रमों पर पाबंदी लगा दी गई है. जिसके चलते मंदिर संस्थान ने शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए जन्मोत्सव व पुण्यतिथि महोत्सव स्थगित कर दिया है. हर साल गुणवंत महाराज का जन्मोत्सव १९ सितंबर को तथा पुण्यतिथि महोत्सव २ अक्तूबर को मनाया जाता है. जिसमें अकोला, अंजनगांव, पथ्रोट, परतवाडा,अचलपुर, अमरावती सहित मध्यप्रदेश से भी भाविक बडी संख्या में उपस्थित रहते है.
संत गुणवंत महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर २५ सिंतबर से २ अक्तूबर तक भागवत सप्ताह का भी आयोजन यहां पर किया जाता था. भागवत सप्ताह में सुप्रसिद्ध किर्तनकार द्वारा किर्तन किया जाता था. साथ ही हर रोज काकडा आरती व शाम को हरिपाठ का आयोजन मंदिर परिसर में किया जाता था. पुण्यतिथि महोत्सव के दिन सुबह मंदिर परिसर से भव्य शोभायात्रा निकाली जाती थी. जिसमें हजारों की संख्या में शामिल होने के लिए भाविक दूर दराज के गांव से आते थे. शोभायात्रा में अंजनगांव, कांडली, शिराला पुसला, सावलापुर, तिगांव, मध्यप्रदेश के पांढुर्णा से दिंडियां शामिल होती थी. इस साल कोरोना के चलते मंदिर संस्थान द्वारा सभी आयोजन स्थगित कर दिए गए है.

घर बैठे ही भाविक करे बाबा की आराधना.
कोरोना के बढते हुए प्रादुर्भाव को देखकर सर्तकता की दृष्टि से शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए मंदिर संस्थान ने कल गुणवंत महाराज का लाखनवाडी में मनाया जाने वाला जन्मोत्सव समारोह रद्द कर दिया है. उसी प्रकार २ अक्तूबर को पुण्यतिथि समारोह भी नहीं मनाया जाएगा. जिसमें सभी भाविक अपने घर पर रहकर ही जन्मोत्सव तथा पुण्यतिथि महोत्सव मनाए और गुणवंत बाबा की आराधना करे. घर से बाहर न निकले, सभी भाविक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे और सुरक्षित रहे.
-दिलीप रामरावजी आकोलकर,
अध्यक्ष तिर्थक्षेत्र लाखनवाडी संस्था.

Related Articles

Back to top button