अमरावतीमुख्य समाचार

सावनेर में उमडा भाविकों का जनसागर

1 लाख से अधिक भाविकों ने लिया महाप्रसाद का लाभ

अमरावती/दि.16 – समीपस्थ नांदगांव खंडेश्वर तहसील अंतर्गत श्री क्षेत्र सावनेर स्थित संत वामन महाराज संस्थान में 18 से 15 फरवरी तक संत बाल वामन महाराज के मार्गदर्शन में भागवाताचार्य मुक्ताश्रीजी की अमृतमय वाणी से व्यसनमुक्त भागवत सप्ताह संपन्न हुआ. पश्चात बुधवार की सुबह हभप अनंत महाराज अरबत द्बारा काले का कीर्तन करते हुए दिंडी पताका सहित गांव से श्रीं की पालखी यात्रा निकाली गई. जिसमें अमरावती, अकोला व यवतमाल की दिंडियों सहित ग्रामीण क्षेत्र की सैकडों दिंडियां शामिल हुई थी और इस अवसर पर भाविक श्रद्धालूओं का अपार जनसागर उमडा था. साथ ही 1 लाख से अधिक भाविक श्रद्धालूओं ने महाप्रसाद का लाभ लिया.
पालखी व दिंडी यात्रा के दौरान गांव में ग्रामीणों द्बारा जगह-जगह पर चाय, नाश्ता व शरबत के स्टॉल लगाए गए थे और पूरा परिसर संत वामन महाराज की जय व संत खटेश्वर महाराज की जय के उद्घोष से गूंजायमान हो गया था. इस समय मुंबई निवासी डॉ. सुभाष भोयर व डॉ. स्मिता भोयर ने अपने सहकारियों के साथ भाविकों हेतु नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच व औषधोपचार शिविर का आयोजन किया था. जिसका हजारों भाविकों ने लाभ लिया. इस समय गोरक्षण के प्रांगण में भव्य दहीहांडी व महाप्रसाद का आयोजन किया गया था. जिसमें प्रसाद के तौर पर 9 क्विंटल बुंदी का वितरण किया गया. साथ ही सभी भाविकों को पीने हेतु शुद्ध पानी उपलब्ध कराने के लिए बिसलेरी के बोतलबंद पानी की व्यवस्था की गई थी.
भक्तिमय वातावरण में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान कहीं पर भी कोई गडबडी व अनुचित घटना घटित ना हो, इस हेतु नांदगांव खंडेश्वर पुलिस स्टेशन के थानेदार, बीट जमादार, पुलिस कर्मचारी व महिला पुलिस कर्मचारी द्बारा कडा बंदोबस्त लगाया गया था. साथ ही कार्यक्रम की सफलता हेतु संस्थान के विश्वस्तों व गांववासियों द्बारा महत प्रयास किए गए.

Back to top button