अमरावती

किसानों के समर्थन में उतरा जनता ग्रुप

कृषि कानून रद्द करने की मांग

अमरावती प्रतिनिधि/दि.5 – समूचे देश में तीन कृषि विधेयक रद्द करने की मांग को लेकर दिल्ली में पंजाब, राजस्थान, हरियाना के किसानों व्दारा आंदोलन किया जा रहा है. किसानों के इस आंदोलन को अमरावती जनता ग्रुप के ओर से भी समर्थन दिया गया है.
इस संबंध में जनता ग्रुप के डॉ.फिरोज खान ने कहा कि समूचे देश में कृषि कानून के खिलाफ रोष व निषेध जताया जा रहा है. कृषि विधेयक किसानों को बिलकुल स्वीकार नहीं है. इस आंदोलन में बुजुर्ग, जवान, महिलाएं सभी शामिल हुई है. यह किसाना भुख, प्यास और ठंड की परवाह किये बगैर आंदोलन में डटे हुए है. जिसके चलते जनता ग्रुप भी किसानों के समर्थन में आ गई है. जनता ग्रुप ने किसानों की भूमिका दर्शातें हुए कहा कि हम किसानों के साथ है और किसानों के आंदोलन का समर्थन करते है. इस समय फिरोजभाई ठेकेदार, अब्दुल शहीद, फैजान भाई, शोएबभाई, सोनू भाई, आवेशभाई, वजाहद अली आदि मौजूद थे.

Back to top button