अमरावतीमहाराष्ट्र

महाराष्ट्र की राजनीति के लिए 10 जनवरी रहेगी ‘निर्णायक’

विधायक अपात्रता की फैसले की तिथि निश्चित

मुंबई/दि.8- पिछले कुछ दिनों से शिवसेना के दोनों गुटों के विधायक अपात्रता मामले की सुनवाई शुरु है. विधिमंडल की सुनवाई अब पूर्ण हो गई है. सूत्रों के मुताबिक शिवसेना विधायक अपात्र प्रकरण की तिथि निश्चित हो गई है. 10 जनवरी को अपरान्ह 4 बजे के बाद फैसला आने की संभावना है. विधिमंडल में फैसला होगा. मौखिक त्रुटि दूर करने का काज जारी है. फैसले के प्रति दोनों गुटों को दी जाने वाली है, ऐसी जानकारी सामने आई है. पिछले कुछ दिनों से शिवसेना के विधायकों की सुनवाई शुरु है. सुप्रीम कोर्ट ने इस प्रकरण का फैसला 31 दिसंबर तक देने का समय दिया था. यह अवधि फिर बढाकर दी गई. अब फैसले की तरफ देश का ध्यान लगा हुआ है. पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शिंदे गुट के विधायकों को अपात्र ठहराने की मांग की थी. अब फैसला क्या आने वाला है, इस ओर राजनीतिक क्षेत्र का ध्यान केंद्रीत है.

Related Articles

Back to top button