अमरावतीमहाराष्ट्र

जनुना के शिवभक्त की पचमढी में मृत्यु

प्रति वर्ष करता था बाण की वारी

नांदगांव खंडेश्वर /दि. 26 – तीन दिन पहले अपने रिश्तेदारों के साथ पचमढी गए जनुना निवासी 30 वर्षीय युवक की मंगलवार को पचमढी में मृत्यु हो गई. विठ्ठल लक्ष्मण गवई (30, जनुना जावरा) नामक यह युवक प्रति वर्ष महाशिवरात्री पर्व के निमित्त बाण की वारी करने हेतु पचमढी की यात्रा पर जाया करता था.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी विठ्ठल गवई अपने मामा व दामाद के साथ महाशिवरात्री के पर्व पर बाण की वारी करने हेतु विगत 22 फरवरी को पचमढी रवाना हुआ था. परंतु मंगलवार की रात वह पचमढी में अचानक ही चक्कर आकर गिर पडा. जिसे पचमढी के अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज से पहले ही उसकी मौत हो गई. विठ्ठल गवई की मौत की वजह फिलहाल ज्ञात नहीं हो पाई है, वहीं अस्पताल प्रशासन ने पोस्टमार्टम करते हुए विठ्ठल गवई का पार्थिव उसके परिजनों के हवाले किया. जिसके उपरांत विठ्ठल गवई के पार्थिव को जनुना गांव वापिस लाते हुए उस पर जनुना जावरा गांव में अंतिम संस्कार किया गया. विठ्ठल गवई के पश्चात परिवार में उसके माता-पिता, पत्नी तथा बेटा व बेटी है.

Back to top button