हव्याप्र मंडल की जानवी ने स्टेट शूटिंग स्पर्धा में जीता स्वर्ण पदक
पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य ने किया अभिनंदन

* मंडल के शूटिंग रेंज का बढ़ा गौरव
अमरावती/दि.7– स्कूली जीवन में विद्यार्थियों की खेलों में भागीदारी और गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण से विद्यार्थियों का भविष्य उज्वल हो सकता है. श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल की शूटिंग रेंज खिलाड़ी जानवी मानतकर ने नवोदित खिलाड़ियों और छात्रों को इसके बारे में प्रेरणा दी. महज 16 साल की जानवी मानतकर ने पुणे में आयोजित 39 वीं महाराष्ट्र स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप 2024 जीत ली. साथ ही गुरुवार 5 नवंबर 2024 औरंगाबाद में आयोजित शालेय राइफल एवं पिस्टल शूटिंग राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक जीते. मंडल के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य ने जानवी मानतकर को शूटिंग में पदक जीतने पर बधाई दी है और इस शानदार उपलब्धि से मंडल की शूटिंग रेंज का गौरव फिर से बढ़ा है.
पुणे में 39 वीं महाराष्ट्र स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में जानवी विद्याधर मानतकर ने जूनियर ग्रुप से 50 मीटर फायर आर्म पिस्टल शूटिंग वर्ग में स्वर्ण पदक, सीनियर ग्रुप से रजत पदक, सब यूथ ग्रुप से स्वर्ण पदक और जूनियर ग्रुप से 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में कांस्य पदक जीता. गुरुवार 5 को औरंगाबाद में आयोजित स्कूल राइफल और पिस्टल शूटिंग राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जानवी ने 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग वर्ग में 400 में से 374 अंक हासिल कर स्वर्ण पदक जीता. केवल 16 वर्षीय जानवी, जिसने पुणे और औरंगाबाद शूटिंग प्रतियोगिता में चार पदक जीते हैं. विदर्भ स्तर पर एकमात्र पदक विजेता बन गई है. दिलचस्प बात यह है कि, मंडल के शूटिंग रेंज से 15 प्रतिभाशाली निशानेबाजों का चयन 67 वीं राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता के लिए किया गया है. साथ ही शूटिंग रेंज के मुख्य प्रशिक्षक राहुल उगले का चयन 50 मीटर राइफल प्रोन वर्ग में भोपाल में होने वाली 67वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भी किया गया है. यह दोहरी ख़ुशी और सफलता मंडल के खेल प्रशिक्षण के लिए गौरवास्पद रही है.
जानवी एच.वी.पी मंडल के शंटिंग रेंज के प्रमुख राहुल उत्तमराव उगले के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ले रही हैं. जानवी की शानदार सफलता के लिए मंडल के उपाध्यक्ष डॉ. श्रीकांतराव चेंडके, सचिव प्रो. डॉ. माधुरीताई चेंडके, कार्यकारी अध्यक्ष एड. प्रशांत देशपांडे, सचिव डॉ. विकास कोलेश्वर, सचिव प्रो. रवीन्द्र खांडेकर, शूटिंग रेंज के प्रमुख राहुल उगले, डॉ. ललित शर्मा, आनंद महाजन समेत सभी अधिकारी, कोच और छात्र खिलाड़ी जानवी का अभिनंदन कर रहे हैं.
* जानवी की सफलता प्रेरणादायी
प्रत्येक विद्यार्थी, खिलाड़ी प्रतिभावान हो और देश व मंडल का नाम रोशन करे, इसी लक्ष्य को लेकर श्री हव्याप्र मंडल निरंतर कार्य कर रहा है. केवल 16 वर्ष की उम्र में जानवी ने शूटिंग प्रतियोगिता में 4 पदक जीते, जो मंडल के अथक परिश्रम का प्रमाण है. जानवी की सफलता प्रेरणादायी है.
– पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, प्रधान सचिव, एचवीपीएम.
* जानवी नया रोल मॉडल
जानवी की शानदार सफलता ने छात्रों के बीच एक नया रोल मॉडल तैयार किया है. अपने स्कूली जीवन में अपने पसंदीदा खेलों को प्राथमिकता देना अपने आप में संतुष्टिदायक है. खिलाडी और विद्यार्थियों ने अपने पसंदीदा खेलों को प्राथमिकता देनी चाहिए.
– डॉ. श्रीकांतराव चेंडके, उपाध्यक्ष, एचवीपीएम.
* गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण
श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल की शूटिंग रेंज विदर्भ स्तर पर नवीनतम है और इस शूटिंग रेंज के कई निशानेबाजों ने पिछले कई वर्षों से राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी योग्यता साबित की है. शूटिंग रेंज का गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण आज शूटिंग विभाग के विद्यार्थियों को नई ऊंचाई दे रहा है, जिससे विद्यार्थियों की रुची बढ़े और वे सफल हो सकें.
– प्रो. डॉ. माधुरीताई चेंडके, सचिव, एचवीपीएम.
कलेक्टर कटियार ने दी शुभकामनाये
जानवी विद्याधर मानतकर ने पुणे में आयोजित 39 वीं महाराष्ट्र स्टैश शूटिंग चैंपियनशिप में रिकॉर्ड सफलता हासिल की और जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने मंडल के शूटिंग रेंज डिवीजन का दौरा करते हुए जानवी मानतकर को उनकी सफलता के लिए सम्मानित किया.