अमरावतीमहाराष्ट्र

जपानी कराटे प्रशिक्षण से छात्रों बढता है आत्मविश्वास

सुदर्शन जैन का कथन

* प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र का वितरण
अमरावती/दि.14-आज के भागदौड भरे व टेक्नोलॉजी के युग में मनुष्य एक-दूसरे से दूर हो रहा है. उनकी दिनचर्या केवल तकनीक पर निर्भर हो गई है. इसलिए कई लोग बीमारियों से पीडित है. इसपर उपाय करने के लिए शरीर को व्यायाम की बेहद जरूरत है. व्यायाम के साथ मैदानी खेल भी जरूरी है. यांत्रिकीकरण से अपने जीवन पर होने वाले दुष्परिणाम दूर करने के लिए अभिभावक अपने बच्चों को जपानी कराटे प्रशिक्षण लेने के लिए प्रोत्साहित करें, यह आह्वान अखिल भारतीय जैन संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुदर्शन जैन ने किया. उन्होंने आगे कहा कि, जपानी कराटे प्रशिक्षण से विद्यार्थी स्वावलंबी और आत्मविश्वासी बनते है.
अभिजीत बहुउद्देशीय सामाजिक विकास संस्था अमरावती व ऑल इंडिया किलर ऑफ दी ड्रैगन मार्शल असोसिएशन अमरावती की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वे बोल रहे थे. शनिवार 11 जनवरी को बाबूजी ताजणे हॉल, त्रिवेणी कॉलनी, कांग्रेस नगर रोड अमरावती में प्रशिक्षणार्थियों को कलर बेल्ट, प्रमाणपत्र, पहचान पत्र वितरण का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में वे बोल रहे थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता दाई सेंन्साई राजूजी नन्नावरे ने की. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप फ्रेजरपुरा पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नीलेश करे, माहिंद विद्यालय के प्राचार्य सुषमा ताजणे, पूर्व जिला क्रीडा अधिकारी अशोक खंडारे, विशेष अतिथि के रूप में सामाजिक नेता सलीम भाई मिरावाले, मिलींद कांबले, एल.जे.वानखडे, पी.बी. इंगल अरूण बनारसे उपस्थित थे.
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नीलेश करे ने मार्गदर्शन करते हुए बैड टच अ‍ॅन्ड गुड टच के बारे में सावधानी कैसे बरती जाए, इस बारे में मार्गदर्शन किया. तथा आत्मसुरक्षा के लिए जपानी कराटे कला जैसी कला का प्रशिक्षण छात्र-छात्राओं ने निरंतर लेने का आह्वान किया. कार्यक्रम का संचालन दाई राजूजी नन्नावरे ने किया. आभार सेम्पाई पूर्वा पकडे ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था के सहायक प्रशिक्षक सेम्पाई सुनील कोटार, पूर्वा पकडे, अर्शद गोचेवाले, सक्षम कांबले, जीविका दांडगे, माधुरी पकडे, अमोल संभे, डॉ. मंगेश मेंढे ने प्रयास किए, यह जानकारी संस्था की सचिव सुरेखा नन्नावरे ने दी.

Back to top button