अमरावती

जरांगे, भुजबल अपने शब्दों का सोचकर करें इस्तेमाल

विधायक बच्चू कडू ने दी सलाह

अमरावती/दि.20– जालना के अंबड में ओबीसी आरक्षण यलगार ली गई. इस सभा में मंत्री छगन भुजबल ने मराठा आंदोलक मनोज जरांगे पाटिल को टार्गेट बनाया. जिसपर पूरे राज्य में प्रतिक्रियाएं व्यक्त हो रही है. जिसके जवाब में जरांगे ने भी भुजबल पर निशाना साधा है. विधायक बच्चू कडू ने दोनों नेताओं को शब्द सोचकर इस्तेमाल करने तथा संयम रखने की सलाह दी है. मीडिया के समक्ष विधायक बच्चू कडू ने कहा कि, जो कुछ होगा वह कानून के दायरे में ही होगा. इसलिए मराठी के खिलाफ बोलना गलत है. जरांगे पाटिल भी इस तरह की भाषा न बोलें और भुजबल भी जरांगे के ससुर से लेकर निचले स्तर पर न जाएं, दोनों नेता अपने शब्दों पर संयम रखें.

Back to top button