केज./दि. 13– मराठा आरक्षण आंदोलक मनोज जरांगे पाटिल ने बुखार के बावजूद मंगलवार सुबह तीन सभाएं करने का निर्णय किया. केज तहसील के बोरीसावर गांव में उन्होंने दोपहर 12.35 बजे धूप में भाषण दिया. मंच पर छत न थी. भीड में से उन्हें सिर पर बांधने के लिए रुमाल दिया गया. संयोजक के अनुरोध पर उन्होंने कुर्सी पर बैठकर संबोधन किया. धारुर में भी उन्होंने ऐसे ही बैठकर भाषण किया. दोपहर सवा चार बजे सभा समाप्त होने पर पर डॉक्टर्स ने मंच पर जाकर उनकी स्वास्थ्य जांच की.