अमरावती/दि.11– राजस्थानी समाज में होली पर की जाती घर के नये बच्चे के ‘ढूंढ’ का अपना महत्व है. अंबानगरी में सिखवाल समाज और अन्य राजस्थानी अंतर्गत समाज में ‘ढूंढ’ की परंपरा न केवल कायम है. अपितु पारंपरिक गीतों और रिवाज के साथ उसका आनंद लिया जाता है. नगर के उभरते जसगायक श्रीनिवास आसोपा आगामी होली पर घर-घर जाकर ‘ढूंढ’ गाने जायेंगे. वे अपने साथी कलाकारों के संग इसके रियाज में व्यस्त हैं. उन्हेांने लोेगों से ‘ढूंढ’ के आयोजन हेतु फोन नंबर 9420368031 अथवा 8788291511 से संपर्क करने का अनुरोध किया है. श्रीनिवास आसोपा तेजी से उभारते जस गायक हैं. अनेकानेक स्थानों पर, नगरों में आसोपा के जम्मा जागरण, माता का जगराता, सुंदककांड, मंगल पाठ के आयोजन सफल हो चुके हैं. लोगों को भक्तिरस से आपने सराबोर किया है.