अमरावती/ दि.5 – रामदेव बाबा के भक्तगणों से सम्मिलित जय बाबा री मित्र परिवार ने मुंबई से पधारे जस गायक गोपाल शर्मा उर्फ हारे का भावभीना स्वागत किया. परिवार की तरफ से आगामी 28 जनवरी को भगवान श्री रामदेव बाबा के माघ मेला उत्सव अंतर्गत गोपाल शर्मा का भव्य जम्मा जागरण कार्यक्रम रखा गया है. उसके लिए भी शर्मा अमरावती पधारने वाले हैं. उल्लेखनीय है कि, हारे कहलाना पसंद करने वाले युवा जस गायक गोपाल शर्मा का इंद्रभवन थिएटर में परिसर के युवावर्ग व्दारा उत्साह से आयोजित भजन संध्या के लिए अंबानगरी आना हुआ था. उस समय जय बाबा री परिवार ने पुष्प माला से शर्मा का स्वागत सत्कार किया. इस समय सर्वश्री संजय गुप्ता, महेश सारडा, योगेश गुप्ता, प्रमोद जैन, मुरली पंचारिया, पूनम पंचारिया, राजेश छांगाणी, राजेश चांडक रिध्दपुर आदि मौजूद थे. यह भी गौरतलब है कि, गोपाल शर्मा के जस गायन कार्यक्रम देशभर में होते है. वह मूल रूप से अकोला निवासी है. फिलहाल मुंबई में रहने वाले गोपाल शर्मा हारे हाल के वर्षों में जम्मा जागरण के साथ ही श्याम भजन संध्या, मंगल पाठ और अन्य धार्मिक-सांस्कृतिक आयोजन करते हैं. उनकी वाद्यवृंद की टीम भी साथ-सहयोग करती है. अनेक अवसरों पर वे स्थानीय वाद्यवृंद और कोरस टीम के साथ भी सुंदर तालमेल कर लेते हैं.
इस बीच आगामी माघ मेला उत्सव के आयोजन के विषय में संजय गुप्ता ने बताया कि, मित्र परिवार के सभी सभासद, पदाधिकारी उत्सव को लेकर उत्साहित है और कोरोना महामारी पश्चात होने जा रहे पहले बडे आयोजन को सफल-सार्थक करने जुटे हैं. आयोजन को नए आयाम देने का भी प्रयत्न हो रहा हैं. परिवार के सभी छोटे-बडे सदस्य यथोचित योगदान कर रहे हैं. यह माघ मेला उत्सव कार्यक्रम प्राचीन मंदिर, प्रभात टॉकीज पर होने जा रहा है. जय बाबा री महिला मित्र परिवार भी अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान करने तैयार है.