जसापुर ग्रामपंचायत ने की अवैध रेती-मुरुम तस्करी की शिकायत
तहसीलदार भातकुली से उचित कार्रवाई की मांग
अमरावती/दि.20 – जसापुर ग्रामपंचायत कार्यालय द्बारा आज भातकुली तहसीलदार से शिकायत कर क्षेत्र में हो रहे अवैध रेती-मुरुम तस्करी पर नकेल कसने की मांग की. निवेदन मेें सरपंच मंगेश थोरात, सचिव डी.बी. तायडे, उपसरपंच निर्मला दहातोंडे ने बताया कि, आसरा भाग-2 अंतर्गत ऋणमोचन, नांदेड खुर्द, पुर्णा नदी, जसापुर स्थित अंबाडा नाला, आसरा मार्ग पर स्थित नंदा नाला आदि रेती घाट है तथा कावसा में मुरुम खदान है. इन सभी जगहों पर बडी मात्रा में रेती व मुरुम की तस्करी हो रही है. अवैध रुप से रेती व मुरुम लादकर दौडने वाले वाहन दिन दहाडे जसापुर से आसरा, ऋणमोचन, नांदेड से जसापुर मार्ग पर दौडते है. इसी मार्ग पर जसापुर, खालकोनी, नांदेड, ऋणमोचन के छात्र पैदल व साइकिल से आना-जाना करते है. जिससे छात्रों की सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है. आसरा के तलाठी व मंडल अधिकारियों को कई बार इसकी शिकायत की गई, लेकिन उन्होंने किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की. जिससे तहसील व जिलाधीश से शिकायत कर उचित कार्रवाई की मांग जसापुर ग्रामपंचायत द्बारा की गई है.