अमरावती

मान्यवरों की उपस्थिति में जश्न ए ईद मिलन समारोह

एएसओ संगठना का आयोजन

अमरावती/ दि.16एएसओ संगठना व्दारा रजा प्रेस अकादमी स्कूल के सामने रविवार की रात ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के तौर पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सलीम खान, मुस्लिम लीग के इमरान इशरफी, समाजवादी पार्टी शहर अध्यक्ष इमरान खान, शिवसेना के याहया खान पठान, पूर्व नगरसेवक सलीम बेग, वकील संघ के अध्यक्ष एड. शोएब खान उपस्थित थे.
एकता और भाईचारे के उद्देश्य से ईद मिलन समारोह का आयोजन एएसओ व्दारा किया गया था. जिसे सफल बनाने के लिए एएसओ के फिदौस खान, अब्दुल सलाम, सलमान हुसैन, तौहसीफ खान, मो. नासीर, हाजी रियाज, जुबैर खान ने अथक प्रयास किए.

Back to top button