
अमरावती/दि.4- आज महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष जावेद हबीब साहब का अमरावती में आगमन हुआ उस दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक विभाग के शहर अध्यक्ष वहिद खान और सभी कार्यकारिणी ने जावेद हबीब साहब का फूल गुलदस्ते शाल उड़ाकर जंगी स्वागत किया. यह कार्यक्रम अल अज़ीज़ फंक्शन हॉल में रखा गया था हाल ही में नवनियुक्त हुए महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष जावेद हबीब अमरावती आए. वहिद खान ने अपने भाषण में कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का हम काम कर रहे हैं और हम सब मिलकर शरद पवार सब की पार्टी को अपना समझ कर इस काम को चला रहे हैं. हम चाहते हैं कि आने वाले दिनों में मुस्लिम पश्चिम एरिया में शरद पवार साहब की एक जाहिर सभा हो ताकि हम मुस्लिम समाज के लिए एक प्रेरणा स्थान बने ऐसा वहीद खान ने अपने भाषण में कहा. शहर अध्यक्ष हेमंत जी देशमुख साहब ने भी अपने भाषण में संबोधित करते हुए कहा कि मैं इस बात से सहमत हूं की अमरावती शहर में पवार साहब का आना एक चमत्कारी कार्यक्रम से लाभ मिलेगा. सभी ने वहिद खान के इस प्रस्ताव को मान्यता देते हुए कहा कि हम माननीय शरदचंद्र जी पवार साहब को इस कार्यक्रम की सूचना देंगे और अमरावती पश्चिम परिसर में इनको लाने की पूरी पूरी कोशिश करेंगे. उस समय अमरावती जिले से भी अंजनगांव सुरजी दर्यापुर मगरूर पीर वाशिम और विविध इलाकों से भी कार्य करता जावेद हबीब साहब का सत्कार करने अल अजीब फंक्शन हॉल पहुंचे.
अफसर बेग अजीज बेग, खालिद सलीम खान, नौशाद भाई शालीमार शोहेब खान मोहम्मद सलीम, शेख अमीन शेख अफजल, चौधरी शेख इस्माइल, मोहम्मद सियाब, अब्दुल मोफिज अफसर अली मोहम्मद ,अखिल सलामुद्दीन उबेद, मुख्तार अहमद, मोहम्मद शाहजहां कुरैशी, शेख मुजफ्फर शब्बीर भाई, आरिफ खान, डॉ रोशन, राजा भाई तनवीर खान, शोहेब शाह, शाहरूक खान, सोनु मोनु, बबलु इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.