अमरावतीमुख्य समाचार

केवल 9 घंटे में दबोचा आरोपी जावेद खान

चोरी के 4 वाहन जब्त

* सिटी कोतवाली का दल तत्पर
अमरावती/ दि. 11- सिटी कोतवाली पुलिस की टीम ने वाहन चोरी के प्रकरण में आरोपी जावेद खान जमील खान (42, चमननगर, बडनेरा) को दबोच उससे चोरी के 4 वाहन जब्त किए. जिसमें तीन बाइक और एक एवीएटर स्कूटर शामिल है. दरअसल पुलिस टीम ने नरेश देशमुख (49 श्रीकृष्ण पेठ) की वाहन चोरी की शिकायत पश्चात तहकीकात शुरू की. आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने कोतवाली पुलिस के दल की आरोपी दबोचने और चोरी का माल जब्त करने की कार्रवाई हेतु शाबासी दी है. यह कार्रवाई थानेदार नीलिमा आरज, निरीक्षक रमेश टाले के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक बालाजी वलसने, सहायक उपनिरीक्षक रंगराव जाधव, कॉ. मलिक अहमद, आशीष इंगलेकर, पंकज अंभोरे, उमाकांत आसोलकर, आशीष विघे, रफीक खान, आनंद जाधव के दल ने की.
जांच दल के अधिकारी और अमलदार को 10 फरवरी को गुप्त जानकारी प्राप्त हुई.े जिसके आधार पर दल ने आरोपी जावेद खान को हाजरा नगर से हिरासत में लिया और पूछताछ की. आरोपी ने वाहन चोरी की कबूली दी. उसकी निशानदेही पर चोरी के 4 वाहन, स्प्लैंडर एमएच 27/ एएन-6390, स्प्लेंडर एमएच 27/एएम-0654, गोल्डन रंग की मोपेड एमएच 27/बीएम-4391, सुजूकी स्वीश एमएच 27/एवाय-8603 जप्त किए. जिनकी कीमत 1.60 लाख बताई गई है. बडी बात यह है कि पुलिस ने अपराध दर्ज होते ही केवल 9 घंटे के अंदर आरोपी को दबोचा. चोरी गया वाहन भी जब्त कर लिया.

Related Articles

Back to top button