राम नाम की धून और हनुमान चालिसा पठन से गूंजा जवाहर गेट परिसर
जवाहर गेट एवं विक्की शर्मा मित्र परिवार ने निकाली शोभायात्रा

* जगह-जगह भव्य स्वागत
अमरावती/दि.8-अंबानगरी में विहिंप और बजरंग दल द्वारा आयोजित रामनवमी शोभायात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली गयी. शहर के विविध मार्ग से गुजरते हुए इस शोभायात्रा का अभूतपूर्व रूप देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गये थे. मंच पर प्रभु श्रीरामचंद्र की मूर्ति का विधिवत पूजन, आरती,माल्यार्पण कल्पना सहायता फाउंडेशन पुणे के अध्यक्ष जय शर्मा द्वारा किया गया. यह शोभायात्रा जैसे ही जवाहर गेट परिसर पहुंची. यात्रा में शामिल सभी भक्तों पर मानों प्रसादी वितरण की वर्षा ही होने लगी थी. जवाहर गेट परिसर में शोभायात्रा पहुंचते ही सर्वत्र राम नाम की धून के पास हनुमान चालीसा पठन के स्वर सुनाई दे रहे थे. शोभायात्रा का जवाहर गेट परिसर में आगमन होते ही संपूर्ण परिसर जय श्रीराम के नारे से गूंज उठा था. साथ ही परिसर में पटाखों की गूंज के साथ फूलों की वर्षा हो रही थी. सर्वत्र उत्साह का माहौल देखने मिल रहा था.
शोभायात्रा में आए सभी रामभक्तों को शरबत, जल तथा प्रसाद का वितरण किया गया. विक्की शर्मा मित्र परिवार द्वारा रामनवमी के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम का यह द्वितीय वर्ष है. इस वक्त संपूर्ण जवाहर गेट परिसर भगवामय किया गया था. इस कार्यक्रम का आयोजन युवा मोर्चा विद्यार्थी आघाड़ी शहर अध्यक्ष व युवा जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ के विक्की उर्फ विजय शर्मा द्वारा किया गया.
शोभायात्रा में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी, पूर्व महापौर विलास इंगोले, एड. प्रशांत देशपांडे, एड. नमिता अवस्थी, विश्व हिंदू परिषद अनिल साहू, बंटी पारवानी, विशाल कुलकर्णी, बजरंग दल महानगर प्रमुख त्रिदेव डेंडवाल, भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अजिंक्य वानखड़े की उपस्थिति रही. सभी का शाल ओढ़ाकर जवाहर गेट परिसर के नागरिकों द्वारा सत्कार किया गया. प्रस्तुत कार्यक्रम में प्रमुखता से पुरुषोत्तम शर्मा (जय अम्बे अम्बे ग्रुप), पप्पू छांगानी, नवल चांदक, सचिन शर्मा, अमित शर्मा, नरेश वर्मा, सागर शर्मा, मुकेश बागड़ी, पिंटू शर्मा, दिलीप वर्मा, अक्षय डोबा, अमन ठाकुर, रितेश दूबे, आकाश अग्रवाल, सागर गुप्ता, सुनील शर्मा, शुभम पोहेकर, अंकित खंडेलवाल, पंडीत करण शर्मा, पंडीत अभिषेक तिवारी, उदय शर्मा, अमित खंडेलवाल, दीपक शर्मा, शशी जूनी, मोनू सेन, जय प्रयाल, प्रियेश कश्यप, बालाजी प्रयाल, दर्शन पनिया, पार्थ डाबी, क्रिदय शर्मा, विक्रम शर्मा, शर्मा, कपिल सेहवाल, नकुल डाबी, अक्षय दायमा, संजय गुप्ता, राम शर्मा, ओमप्रकाश गुप्ता, राधेश्याम प्रजापत, अजय बडोनिया, पार्थ डाबी, मोनिका शर्मा, मीना शर्मा, रीवा शर्मा, सुनीता शर्मा, हर्षा बागड़ी के साथ बड़ी संख्या में रामभक्त शामिल थे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शुभम शर्मा, कपिल दूबे, विक्रम सोनी, एड. शैलेश पुरवार, पीयूष हादवे, विक्की पनिया, अमोल हादवे, योगेश वारगे, राहुल शर्मा, योगेश पोहेकर ने अथक परिश्रम लिये. संचालन दीपक डाबी ने किया.