अमरावती

जवाहरगेट बुधवारा प्रभाग में विकास कामों का शुभारंभ

मान्यवरों के हस्ते भूमिपूजन

अमरावती / दि.22- जवाहरगेट बुधवारा प्रभाग के नगरसेवक विवेक कलोती तथा नगरसेविका संगीता बुरंगे व्दारा वार्ड विकास के लिए उपलब्ध करवायी गई निधि से रतन भवन से सोमाणी के घर तक नालियों का निर्माण कार्य व रास्ते का कांक्रीटिकरण के काम का आज भूमिपूजन किया गया. विनोद सामरा, गंगा खारकर, राजेश गोयनका के हस्ते सीमेश श्रॉफ, बद्रीनाथ सोनी की उपस्थिति में भूमिपूजन किया गया.
भूमिपूजन समारोह में अमीत शर्मा, हरिश गांधी, कैसर चौधरी, राधेश्याम कोलरीया, खुशाल तिवारी, अमीत तिवारी, हरिश सोनी, मुकेश ओझा, सुनील शर्मा, मंगेश मिटकरी, राजेश ढोले, कर्नल राहल, मनीष चौबे, लखन शर्मा, रईस रंगारी, राजा जैन, सोनू जैन, गोपाल सोमाणी, राकेश कट्टार, तृप्ती शर्मा सहित परिसर के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button