अमरावतीमुख्य समाचार

51.39 लाख की निधि से जवाहर नगर का कायापलट

विधायक सुलभा खोडके के हस्ते लोकार्पण

 परिसर के नागरिकों ने माना आभार

अमरावती/ दि.23 – राज्य की महाविकास आघाडी सरकार व्दारा शहर का विकास करने हेतु विकास कार्यो के लिए निधि उपलब्ध करवायी जा रही है. जिसमें उचित नियोजन कर शहर में रास्ते, नालियों का निर्माण कार्य, सौंदयीकरण, खेल के मैदान, जलापूर्ति, बिजली आपूर्ति आदि विकासात्मक कार्य किए जा रहे है. इसी श्रृंखला में क्षेत्र के विधायक सुलभा खोडके ने हाल ही में जवाहर नगर परिसर के विकास के लिए 51.39 लाख रुपए की निधि उपलब्ध करवायी. इस निधि से जवाहर नगर परिसर का कायापलट होगा. विधायक सुलभा खोडके व्दारा निधि उपलब्ध करवाए जाने पर परिसरवासियों ने विधायक सुलभा खोडके का आभार व्यक्त किया.
विधायक सुलभा खोडके व्दारा उपलब्ध करवायी निधि से 20 लाख रुपए की लागत से ओम कॉलोनी, ज्ञानार्पण कॉलोनी परिसर में फैंसिंग की जाएगी तथा सौंदर्यीकरण किया जाएगा. उसी प्रकार समता कॉलोनी से अरुण कॉलोनी की ओर जानेवाले डिपी रास्ते पर डांबरीकरण 15 लाख रुपए की निधि से पूर्ण किया गया. इसी कडी में 11.89 लाख की निधि से महेश नगर-कौशिक विहार से रिंग रोड तक नालियों का निर्माण कार्य किया गया. तीनो ही विकास कार्यो का लोकार्पण विधायक सुलभा खोडके के हस्ते किया गया.
इस अवसर पर राष्ट्रवादी कांगे्रस के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, पार्षद प्रशांत डवरे, निलिमा काले, मंजूश्री महल्ले, प्रशांत महल्ले, यश खोडके, सचिन ससाने, सचिन संगणे, अतुल देशमुख, उध्दव कविटकर, सुभाष रेवस्कर, गुलाब सुरनसे, प्रकाश कंडाले, शिवदास वानखडे, चेतन कडू, रुपराव इंगले, अरुण कुमार आठवले, शरद शिणकर, हरी पुनसे निलेश अग्रवाल, हर्षद पुनसे, महादेव धमाले, प्रविण इंगोले, नामदेव आकोलकर, एस.एस. टेकाडे, आर.बी. आवरे, एच.बी. भोगे, वी.एन. घाटे, एस.पी. देशमुख, सुशील कंठाले, मारोती विरुलकर, अजय गुबरे, अरविंद भेंडे, मधुसूदन लहाने, वी.डी. ढोरे, देवेंंद्र पेढेकर, कृष्णा बैतूले, नागोराव मानकर, त्र्यंबक माने, प्रल्हाद इंगोले, अरविंद महल्ले, आर.एच. कांडलकर, अशोक पारडे, ग.ना. मानकर, दी.वी. विघे, सुधाकर नागे, आर.जी. धोंडे, अशोक इंगले सहित ज्ञानार्पण कॉलोनी, समता कॉलोनी, अरुण कॉलोनी, महेश नगर, कौशिक विहार परिसर के नागरिक उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button