अमरावती

जिले के धामणगांव की जवाहर सुत गिरणी राज्य में अव्वल

राज्य सहकारी वस्त्रोद्योग महासंघ का रिपोर्ट

* 33 मिलों में से पहले स्थान पर आई
अमरावती/दि.2 – जिले के धामणगांव रेल्वे स्थित जवाहर सहकारी सुत गिरणी को वस्त्रोद्योग नियमों के तहत वर्ष 2021-22 वर्ष के तांत्रिक तथा वित्तीय कामकाज आधारित रिपोर्ट के आधार पर राज्य में पहला नंबर मिला है. महाराष्ट्र राज्य सहकारी वस्त्रोद्योग महासंघ द्बारा वर्ष 2020-21 वर्ष के लिए मिलों के तांत्रिक तथा आर्थिक व्यवहार का अध्ययन किया. राज्य मेें कुल 64 सुत गिरणियां है. जिनमें से 33 सुत गिरणियों ने अपनी सालाना कॉस्ट शिट, बैलेन्स शिट की रिपोर्ट पेश की. प्रशासकीय उत्पादन, आर्थिक, तांत्रिक व रोजगार उपलब्धता की जानकारी पेश की. इस आधार पर जिले के धामणगांव स्थित जवाहर सहकारी सुत गिरणी को राज्य में पहला स्थान हासिल हुआ है.

* 1600 को रोजगार
वर्ष 2016 से शुरु अ वर्ग दर्जा प्राप्त जवाहर सहकारी सुत गिरणी के माध्यम से अब तक 1 हजार 600 को रोजगार मिला है. इनमे 50 प्रतिशत रोजगार निराधार, परितक्त्या, विधवा महिलाएं, किसान, आत्महत्याग्रस्त परिवार के वारिस, किसान व मजदूरों को मिल ने रोजगार दिया. इस मिल का अधिकांश व्यवहार कैशलेस है. वस्त्रोद्योग के नियमानूसार वर्ष 2020-21 वर्ष में आर्थिक व तांत्रिक कामकाज की रिपोर्ट सुत गिरणी महासंघ द्बारा मांगी गई थी. जिसमें जवाहर सुत गिरणी को राज्य में पहला नंबर मिला. इसका श्रेय मिल के अध्यक्ष, कार्यकारिणी मंडल, कर्मचारी व प्रत्येक कामगार को जाता है. ऐसा मिल के उपाध्यक्ष विजय उगले ने बताया.

Related Articles

Back to top button