जवला शहापुर सेवा सहकारी सोसायटी में सहकार पैनल की सत्ता
विजयी प्रत्याशियों ने मनाया जीत का जश्न
चांदूर बाजार/ दि.10- तहसील के जवला शहापुर में हुए काटापकड सहकारी सेवा सोसायटी के चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस की नेता तथा जिला बैंक की संचालिका सुरेखा ठाकरे के दमदार नेतृत्व में सहकार पैनल ने सभी जगह जीत हासिल करते हुए परिवर्तन पैनल को करारी मात दी. विजयी प्रत्याशियों ने इस जीत का जमकर जश्न मनाया.
चांदूर बाजार तहसील के जवला शहापुर स्थित सेवा सहकारी सोसायटी चुनाव में जिला बैंक संचालिका सुरेखा ठाकरे के नेतृत्व में सहकार पैनल तैयार कर ग्रामपंचायत पर सत्तारुढ रहने वाले कांग्रेस व प्रहार से चुनाव में लडते हुए 13 में से 13 जगह जीतकर परिवर्तन पैनल को करारी मात दी. जवला शहापुर सहकारी सोसायटी में जीत हासिल करते हुए सहकार पैनल ने अपना वर्चस्व बनाया. जवला शहापुर सहकारी सोसायटी के लिए 8 जनवरी को जिला परिषद स्कूल में सुबह 8 से शाम 4 बजे तक मतदान लिया गया. मतदान प्रक्रिया समाप्त होते ही चुनाव का परिणाम चांदूर बाजार तहसील के सहायक निबंधक सहकारी संस्था के चुनाव अधिकारी व कर्मचारियों ने घोषित किया.
सहकार पैनल के सभी विजयी प्रत्याशियों का पूर्व जिप अध्यक्ष तथा जिला मध्यवर्ती बैंक की संचालिका सुरेखा ठाकरे के हस्ते स्वागत किया गया. विजयी उम्मीदवार, सर्वसाधारण खातेदार, कर्जदार निर्वाचन क्षेत्र की सुनीता गणेश अवधुतकर को 197 वोट, निखिल सुरेंद्र ठाकरे को 222 वोट, शरद गोवर्धन ठाकरे को 204 वोट, प्रमोद जयकृष्ण पाथरे को 194 वोट, बालू विठ्ठल पाथरे को 102 वोट, विनोद माणिक पाथरे को 201 वोट, जयवंत गोवर्धन विधले को 186 वोट, विमुक्त व भटके जाति निर्वाचन क्षेत्र से नितीन बाबूराव नवले को 205 वोट, महिला आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र से वंदना प्रभाकर ठाकरे को 200 वोट, मिना विजय सगणे को 202 वोट अन्य पिछडा वर्गीय निर्वाचन क्षेत्र के गणेश दादाराव विंचुरकर को 203 वोट, अनुसूचित जाति जमाति निर्वाचन क्षेत्र से कमल अशोक आठवले ने 208 वोट प्राप्त कर उपरोक्त सभी प्रत्याशियों को विजयी घोषित किया गया.