अमरावती

‘जे सउ चंदा उगवहि सूरज चडहि हजार…’

गुरुनानक देवजी का प्रकाश पुरब पर श्री सुखमनी साहिब का पाठ

  • गुरुद्बारा गुरुसिंघ सभा का आयोजन

अमरावती/दि.28 – स्थानीय बूटी प्लॉट स्थित गुरुद्बारा में गुरुद्बारा गुरुसिंघ सभा की ओर से सोमवार से गुरुनानक देवजी के प्रकाश पुरब निमित्त धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. शुक्रवार को गुरुद्बारा में सुबह 6.30 से 8.30 बजे तक श्री सुखमनी साहिब का पाठ किया गया. पश्चात गुरुद्बारा में ‘जे सउ चंदा उगवहि सूरज चडहि हजार…’ जैसे कीर्तन गाकर गुरु घर में आये संगत को निहाल किया.
गुरुद्बारा में सुबह सबेरे साथ संगत ने हाजिरी लगाई थी. गुरुद्बारा की समूह प्रबंधक कमेटी ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अन्य नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. शुक्रवार को पाठ साहिब का अंतिम दिन था. इस दिन सभी ने अरदास कर संगत को कोरोना की इस महामारी से मुक्ति दिलाने की कामना की. शनिवार, 28 नवंबर को श्री अखंड पाठ साहिब का पाठ सुबह 9.30 बजे आरंभ होगा. सोमवार 30 नवंबर को श्री अखंड पाठ साहिब की समाप्ति होगी. पश्चात कीर्तन दिवान सजाया जाएगा. जो सुबह 10.30 से 11.30 बजे रहेगा. जिसमें संगत हाजिरी लगाकर गुरु की खुशी प्राप्त करने का अनुरोध आयोजकों ने किया है.
कार्यक्रम में राजेंद्रसिंघ सलूजा, गुरबिंदर सिंघ बेदी, निक्कू खालसा, राज सिंघ छाबडा, नरेंद्रपाल सिंघ अरोरा, शरणपालसिंघ अरोरा, हरबक्शसिंघ उबोवेजा, हरविंदरसिंघ अरोरा, हरदीपसिंघ सलूजा, बच्चा सुखविंदरसिंघ सलूजा, जगविंदरसिंघ सलूजा, दीपसिंघ बग्गा, अमरज्योतसिंघ जग्गी, तजींदरसिंघ उबोवेजा, प्रवीण नाथानी, विक्कीसिंघ पोपली, हरविंदसिंघ राजपूत, प्रल्हादसिंघ साहनी, दिलीपसिंघ बग्गा, सतपालसिंघ बग्गा, देवेंद्रसिंघ बग्गा, अजिंदरसिंघ मोंगा, मंटूसिंघ मोंगा, ज्योति नारायण, कमल चैनानी, राजवीरसिंघ चावला, सुरजीतकौर सलूजा, अनिता कौर उबवेजा, मिनी कौर अरोरा, निकी कौर अरोरा, रमी कौर बेही, सतविंदरकौर अरोरा, स्वीटी कौर सलूजा, सतविंदरकौर चावला, जपनीत कौर चावला, दीपा बतरा, ज्योति नारायण, पोपली आंटी, रीना कौर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button