टाकरखेडा संभू ग्राप पर फिर से जयंत देशमुख गुट का कब्जा
सरपंच पद पर रश्मी देशमुख, उपसरपंच पद पर प्रदीप शेंडे
टाकरखेडा संभू प्रतिनिधि/दि.13 – टाकरखेडा संभू ग्राम पंचायत पर पिछले 35 वर्षो से अपना वर्चस्व कायम रखने वाले जिला परिषद पूर्व सभापति तथा विद्यमान सदस्य जयंत देशमुख ने फिर से अपना वर्चस्व ग्राम पंचायत पर कायम रखते हुए सत्ता स्थापित की है. हाल ही में सरपंच व उपसरपंच के चुनाव संपन्न हुए जिसमें जयंत देशमुख गुट की रश्मी देशमुख सरपंच पद पर तथा उपसरपंच पद पर प्रदीप शेंडे का चयन किया गया. ग्राप चुनाव में इस बार पहली बार तीन पैनल चुनाव मैदान में थे. जयंत देशमुख गुट ने इस बार भी बहुमत प्राप्त कर सत्ता पर अपना कब्जा किया.
सरपंच के चुनाव में देशमुख गुट की रश्मी वैकुंठ देशमुख तथा शिल्पा लांडगे ने नामांकन पर्चा दाखिल किया था. जिसमें रश्मी देशमुख को 11 में से 7 वोट प्राप्त हुए. 4 वोटों से रश्मी देशमुख ने सरपंच पद का चुनाव जीता. उपसरपंच पद के लिए तीन नामांकन दाखिल किए गए थे. जिसमें प्रदीप शेंडे, दिलीप महस्के, सुप्रिया बांबोडे का समावेश था. दिलीप मस्के ने अपना नामांकन पिछे लिया जिसमें प्रदीप शेंडे व सुप्रिया बांबोडे के बिच चुनाव हुआ. प्रदीप शेंडे को 9 वोट प्राप्त हुए और वे उपसरपंच पद के लिए चुने गए. इस तरह से फिर एक बार जयंत देशमुख गुट ने यहां अपनी सत्ता स्थापित की.
इस अवसर पर ग्राप सदस्य सोनाली जामठे, दिपाली गुल्हाने, दिलीप मस्के, अविनाश तायडे, प्रदीप कुमरे, प्रिती पाटिल, शिल्पा लांडगे, सुप्रिया बांबोले, मुद्दसीर मो अताउल्लाह उपस्थित थे. सरपंच उपसरपंच के चुनाव में भारी जीत हासिल करने पर जल्लोश किया गया इस समय जिप सदस्य जयंतराव देशमुख, कृष्णराव मोहकर, हाजी अ. मोबिन शे. बशीर, जानराव फरकुंडे, माजी सरपंच चंद्रशेखर गेडाम, चंदुभाऊ देशमुख, नारायन मोहोल, सचिन गुल्हाने, रोहित देशमुख, देवराव गुल्हाने, सचिन शेंडे, नरेंद्र हंबर्डे, राजेंद्र लाडे, राजेश पिंगले, शेखर ओंधकर, अमोल फरकुंडे, अरुन मेश्राम, गड्डू महेंद्र, देशमुख, ूमोहन टवलारे, सूरज कांडलकर, गोकूल गुल्हाने, अविनाश गोनोस्कर, बबलु देशमुख, हरिभाऊ देशमुख, रामराव गुल्हाने, दिनेश भालचक्र, चंद्रशेखर हंबर्डे, नंदू शेंडे, विजय रामटेके, प्रकाश तायडे, संजय भालचक्र, अजय गौरखेेडे, अनुप यावले, नंदु काले, राजेश कोठार, मुमताज भाई, श्याम कोठार, विलास शेंडे, प्रशांत भालचक्र, सुनिल कावरे, अनिकेत शेकोकार, प्रतिक मसके, अजाबराव विरुलकर, नानाभाऊ कोल्हे, बालाभाऊ गोहत्रे, किसन भालचक्र, रवि साबले, नशिरबाबु, श्याम फरकुंडे, संजाब औधकर, शुभम पाठानेकर, सदिप फरकुंडे, म. ऐजाज.म.रफीक, सभाष वायकर, दादाराव पलसकर, आदि उपस्थित थे.