
अमरावती/दि.8- महाराष्ट्र की सभी 48 लोकसभा सीटों के प्रचार प्रमुख का ऐलान करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने अमरावती का दायित्व प्रदेश सचिव जयंत डेहनकर को सौंपा है. पार्टी ने सभी 48 सीटों के लिए प्रचार प्रमुख के नाम घोषित करते हुए दक्षिण मुंबई का जिम्मा मंत्री मंगलप्रभात लोढा, ठाणे- विनय सहस्त्रबुद्धे, मावल में प्रशांत ठाकुर, माढा में प्रशांत परिचारक, सातारा में अतुल भोसले को जिम्मेदारी दी है. यवतमाल-वाशिम का जिम्मा नितिन भूतड़ा को सौंपा गया है. चंद्रपुर में प्रमोद कडू, भंडारा-गोंदिया में विजय शिवणकर पर प्रचार प्रमुख के रुप में जिम्मेदारी दी गई है. बारामती में राहुल कुल, पुणे में मुरलीधर मोहोल, शिरुर में महेश लांडगे, जलगांव में डॉ. राधेश्याम चौधरी, धुले में राजवर्धन, कदम पांडे, नाशिक में बालासाहब सानप, हिंगोली में रामराव वडकुते, पालघर में नंदकुमार पाटील, कल्याण में शशिकांत कांबले, नगर में बाबासाहब वाकडे, शिर्डी में राजेंद्र गोंदकर, नाशिक में केदा अहेर, जालना में विजय अवतारे, संभाजीनगर में समीर राजुरकर, सांगली में दीपक शिंदे, हातकडंगले में सत्यजीत देशमुख को प्रचार प्रमुख घोषित किया गया है.