अमरावती/ दि. 14-पार्टी में अजीत पवार द्बारा बडा विभाजन करने के डेढ माह बाद राकांपा शरद पवार गुट ने अमरावती शहर जिला अध्यक्ष पद पर प्रा. डॉ. हेमंत देशमुख का मनोनयन किया है. उनकी नियुक्ति की घोषणा प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल ने की. उनके मनोनयन को शिवाजी शिक्षा संस्था के अध्यक्ष और पार्टी के बडे नेता, पूर्व मंत्री हर्षवर्धन देशमुख, जिला निरीक्षक, काटोल के विधायक अनिल देशमुख, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष शरद तसरे, निरीक्षक वेदप्रकाश आर्य, जिलाध्यक्ष सुनील वर्हाडे, प्रदीप महासचिव मंगेश भटकर, ग्रामीण कार्याध्यक्ष अनिल ठाकरे, वसुधाताई देशमुख ने समर्थन किया है.
डॉ. हेमंत देशमुख की नियुक्ति के साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में नई उम्मीद की किरण जागी है. जिसके कारण सभी ओर से हेमंत देशमुख का अभिनंदन किया जा रहा है. इस समय समाजसेवी मन्सूरभाई, युवक अध्यक्ष विनेश आडतिया, ग्रामीण उपाध्यक्ष अजीत पटेल, पूर्व प्रदेश सचिव सुनील वासनकर, डॉ. रोशन अर्डक, अक्षय ढोले पाटिल, शुभम शेगोकार व असंख्च कार्यकर्ता उपस्थित थे. बता दे कि प्रा. हेमंत देशमुख विविध संस्था व संगठनों में कार्यरत है.
पार्टी प्रमुखों ने जो जिम्मेदारी सौंपी है. उसे ईमानदारी से निभाते हुए जिले के दिग्गज नेताओं के साथ पार्टी को स्थानीय पर स्तर पर बल देने का प्रयास करेंगे. जिले के सभी नेताओं व पार्टी प्रमुखों का उन्होंने आभार व्यक्त किया.