अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जयंत पाटील करेंगे जिले सहित राज्य में दौरा

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन पर देंगे जोर

* पार्टी की सभी इकाईयों के पदाधिकारियों से करेगें मुलाकात
अमरावती/दि.18- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटील आगामी कुछ दिनों में राज्य के विभिन्न जिलों का दौरा करने वाले है. पाटील आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी की सभी इकाईयों के पदाधिकारियों से चर्चा कर संगठनात्मक कार्यो पर चर्चा करने की जानकारी पार्टी करिबीयों ने दी है.
जानकारी के अनुसार जयंत पाटील अपने दौरे के दौरान पार्टी के जिलाध्यक्ष, शहर अध्यक्ष, तालुका अध्यक्ष,अल्पसंख्यक सेल अध्यक्ष, युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, ओबीसी सेल, राष्ट्रवादी सेवा दल आदि सेलों के पदाधिकारियों से संगठनात्मक व आगामी विधानसभा के बारे में चर्चा कर सकते है. जिसके चलते मुंबई से सभी इकाईयों व सेल के प्रमुखों ने अपने-अपने मातहतों व जिले के पदाधिकारियों से तैयारी पूर्ण करने के निर्देश जारी किए है.

Back to top button