अंजनगांव में जयंत साबले और नांदगांव में प्रभात ढेपे बने मंडी के सभापति
अंजनगांव में निर्विरोध, नांदगांव में हुए चुनाव
अंजनगांव सुर्जी/नांदगांव खंडेश्वर/दि.18-अंजनगांव सुर्जी व नांदगांव खंडेश्वर उपज मंडी के सभापति व उपसभापति पद के चुनाव बुधवार को निर्विरोध हुए. अंजनगांव में जयंत साबले व सुरेश राउत तथा नांदगांव में प्रभात ढेपे व विलास सावदे का क्रमश: सभापति व उपसभापति पद पर चयन हुआ.
अंजनगांव सुर्जी उपज मंडी चुनाव में अनंत साबले के सहकार पैनल का स्पष्ट बहुमत रहने से सभापति पद पर उनके छोटे भाई एड. जयंत साबले व उपसभापति पद पर वरिष्ठ नेता सुरेश राउत का चयन किया गया. मंडी के नवनियुक्त संचालक अमर शिंगणे, संजय कालमेघ, अविनाश सदार, विजय कलमकर, विकास येवले, सुरेश आडे, विशाल पंडित, अनंता रोकडे, प्रदीप इंगले, पूनम पोटे, सागर घोगरे, शारदा ढोक, बबलू शेलके, शंकरराव चोरे, शेख जमील शेख रहमान, रवि उपाध्ये ने चुनाव प्रक्रिया में भाग लिया.
नांदगांव खंडेश्वर में अभिजीत ढेपे गुट के सहकार पैनल ने चौथी बार मंडी में अपना वर्चस्व कायम रखा. उन्हें अडतिया व व्यापारी निर्वाचन क्षेत्र से स्वतंत्र निर्वाचित हुए विवेक वैष्णव व जीतेश जांगडा ने समर्थन दिया. इस कारण इस गुट के संचालकों की संख्या 13 हो गई. इस कारण सभापति प्रभात ढेपे व उपसभापति विलास सावदे प्रत्येकी 13 वोट प्राप्त कर विजयी हुए. परिवर्तन सहकार पैनल के दीपक सवाई को 5 वोट मिले. उपसभापति पद के लिए विजय अजबले को 4 वोट मिले. 1 वोट अवैध रहा. चुनाव नतीजा घोषित होने के बाद पटाखों की जोरदार आतिशबाजी कर जल्लेाश मनाया गया. इस अवसर पर जिला मध्यवर्ती बैंक के संचालक अभिजीत ढेपे, पूर्व सभापति विलास चोपडे, शिवसेना के बालासाहब भागवत, बालासाहब राणे, संचालक डॉ. राजेंद्र पांडे, प्रमोद ठाकरे, पंकज ठाकरे, गजानन ढेरे, ज्ञानेश्वर हांडे, धनंजय मेटकर, अंकुश कोल्हे, अर्चना कणसे, सोनाली लेंडे, विवेक वैष्णव, जीतेश जांगडा आदि उपस्थित थे.